Amazon सेल की धांसू डील, Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत धड़ाम, अब बस इतने रुपये में उपलब्ध
Amazon की Great Indian Festival Sale लाइव है और अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सपना देख रहे थे तो यह मौका आपके लिए ही है. इस साल के सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन Samsung Galaxy S25 Ultra पर सेल के दौरान 24,500 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.
Surveyइस डील में प्राइस कट, बैंक ऑफर और कूपन बेनिफिट सब कुछ शामिल है, जिसके बाद आप इस 1.30 लाख रुपये वाले फोन को सिर्फ 1.05 लाख रुपये में घर ला सकते हैं. आइए, इस धमाकेदार डील का पूरा हिसाब-किताब समझते हैं और जानते हैं कि यह फोन इतना खास क्यों है.
ऐसे मिलेगा 24,500 रुपये का डिस्काउंट?
Samsung Galaxy S25 Ultra को इस साल की शुरुआत में 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. Amazon पर इसकी कीमत पहले ही घटकर 1,23,499 रुपये हो गई है. अब सेल में आपको कई और फायदे मिलेंगे.
कूपन बेनिफिट: सबसे पहले, प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर आपको 7,000 रुपये का कूपन दिखेगा, जिसे आपको बस सलेक्ट करना है.
बैंक ऑफर: इसके बाद, अगर आपके पास SBI बैंक का कार्ड है, तो पेमेंट करते समय आपको 11,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
जब आप इन सभी ऑफर्स को मिला देंगे, तो Galaxy S25 Ultra की प्रभावी कीमत घटकर सिर्फ 1,05,499 रुपये रह जाती है, जो इसकी लॉन्च कीमत से पूरे 24,500 रुपये कम है! यह वाकई एक शानदार डील है.
अभी सस्ते में खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.
क्यों है Galaxy S25 Ultra एक बेहतरीन फोन?
सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, यह फोन अपने फीचर्स के मामले में भी एक बीस्ट है. इसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध सबसे पावरफुल चिप Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, लगा है. अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो आप Genshin Impact जैसे हैवी गेम्स को भी हाई सेटिंग्स पर बिना किसी दिक्कत के घंटों तक खेल सकते हैं.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिस्प्ले है. इसमें 6.9-इंच की बड़ी QHD+ स्क्रीन है, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. Samsung ने इस पर एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी लगाई है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है.
बैटरी के मामले में भी यह दमदार है. इसमें 5,000mAh की यूनिट है, जो आसानी से पूरे दिन चल जाती है. यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि सैमसंग बॉक्स में फास्ट चार्जर नहीं देता है. और हां, इस डिवाइस के साथ आपको आइकॉनिक S Pen भी मिलता है, जो नोट्स लेने और ड्राइंग करने के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना देता है. कैमरा के मामले में भी यह टॉप-टियर फोटोग्राफी प्रदान करता है.
नोट: इस लेख में Affiliate Links मौजूद हैं!
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile