शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर

शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर

आपने कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद शशि थरूर को अक्सर टीवी या तस्वीरों में देखा होगा. क्या आपने कभी गौर किया है कि उनके गले में हमेशा एक छोटा सा डिवाइस लटका रहता है? कई लोग सोचते हैं कि यह कोई स्मार्टफोन है या शायद ईयरफोन रखने का कोई फैंसी तरीका. लेकिन असलियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह न तो फोन है, न ईयरफोन, बल्कि यह एक ‘पर्सनल एयर प्यूरीफायर’ है! जी हां, थरूर साहब हवा में घूम रहे वायरस और खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए इसे अपने साथ लेकर चलते हैं, खासकर जब वह दिल्ली में होते हैं. आइए जानते हैं इस अनोखे गैजेट के बारे में और क्यों दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई है कि नेताओं को भी ऐसे डिवाइस पहनने पड़ रहे हैं.

यह एक ‘वियरेबल एयर प्यूरीफायर’ है, यानी एक ऐसा एयर प्यूरीफायर जिसे आप अपने साथ पहनकर घूम सकते हैं. सिंस इंडिपेंडेंस नाम के एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, थरूर जो मॉडल इस्तेमाल करते हैं, वह ‘एयर टेमर A310’ (Air Tamer A310) है. इसे बैटरी और USB, दोनों से रिचार्ज किया जा सकता है, यानी इसे चलाना भी काफी आसान है.

कैसे काम करता है यह छोटा सा एयर प्यूरीफायर?

एयर टेमर जैसे पर्सनल एयर प्यूरीफायर एक खास आयनिक टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. ये डिवाइस अपने आसपास लगातार निगेटिव आयन (negative ions) छोड़ते रहते हैं. ये निगेटिव आयन हवा में मौजूद पोल्यूटेंट्स, जैसे धूल, वायरस, और एलर्जी पैदा करने वाले कणों से चिपक जाते हैं और उन्हें भारी बना देते हैं. भारी होने के कारण ये कण हवा में उड़ने के बजाय नीचे गिर जाते हैं, और इस तरह आपके सांस लेने वाले दायरे से हट जाते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो, यह आपके चारों ओर साफ हवा का एक अदृश्य बुलबुला बना देता है.

थरूर इसे सिर्फ दिल्ली में ही क्यों पहनते हैं? शशि थरूर खुद बताते हैं कि वह इस डिवाइस का इस्तेमाल सिर्फ दिल्ली में ही करते हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा होता है. जब एक ट्विटर फॉलोअर ने उनसे इस डिवाइस के बारे में पूछा, तो थरूर ने जवाब दिया, “दिल्ली की हवा में सांस लेना काफी मुश्किल है. मुझे इसकी तिरुवनंतपुरम में जरूरत नहीं पड़ती.” उनका यह जवाब दिल्ली की गंभीर वायु गुणवत्ता की ओर इशारा करता है.

दिल्ली की हवा हुई ‘खतरनाक’, AQI 300 पार और थरूर की चिंता बिल्कुल जायज है. सर्दियां अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई हैं (आज 21 अक्टूबर है), और दिल्ली की हवा का दम घुटने लगा है. बुधवार सुबह नई दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई, जहां AQI 317 दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों से AQI ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ था. दिवाली बस एक हफ्ते से भी कम दूर है, और पर्यावरणविद इस बात को लेकर चिंतित हैं कि प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है. हर साल इस समय पटाखों, पराली जलाने और मौसम में बदलाव जैसे कई कारणों से दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो जाती है.

इस बीच, दिल्ली सरकार ने शहर के धान के खेतों में बायो-डीकंपोजर घोल का छिड़काव शुरू कर दिया है ताकि पराली जलाने को कम किया जा सके. यह तकनीक पहली बार 2020 में आजमाई गई थी, और सरकार का दावा है कि इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

क्या आपको भी है ऐसे डिवाइस की जरूरत?

जिस तरह से शहरों में प्रदूषण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए शशि थरूर का यह पर्सनल एयर प्यूरीफायर अब सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि जरूरत बनता जा रहा है. हालांकि यह पूरे कमरे की हवा साफ नहीं कर सकता, लेकिन कम से कम आपके आसपास की हवा को कुछ हद तक बेहतर बनाने में मदद जरूर कर सकता है. यह उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी हो सकता है जिन्हें एलर्जी या सांस की समस्या है.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo