“ॐ” का प्रतीक, 24-कैरेट गोल्ड..बाजार में धूम मचाने आया ये iPhone 16 Pro, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

“ॐ” का प्रतीक, 24-कैरेट गोल्ड..बाजार में धूम मचाने आया ये iPhone 16 Pro, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

iPhone 16 Pro की कीमत पहले ही लाख रुपये पार है. अगर आप 1TB वाला iPhone 16 Pro Max टॉप वैरिएंट लेते हैं तो आपको करीब 1.9 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि 24-कैरेट गोल्ड वाला iPhone 16 Pro 7 लाख रुपये में बिक रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लग्जरी ब्रांड Caviar ने हाल ही में ऐसे प्रीमियम iPhone 16 Pro मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जो सिर्फ फोन नहीं बल्कि स्टाइल और स्टेटस का जबरदस्त स्टेटमेंट हैं. तो आखिर इन iPhone 16 Pro मॉडल्स में ऐसा क्या खास है कि इनकी कीमत 7 लाख से ऊपर जा रही है? आइए जानते हैं.

आपको बता दें कि Caviar के ये लिमिटेड एडिशन iPhone 16 Pro गोल्ड मॉडल्स Spiritual Heritage Collection का हिस्सा हैं. इस कलेक्शन में तीन खास डिजाइन्स हैं. इसमें Reverence, Medina और “ओम” (ॐ) शामिल हैं. ये iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max वैरिएंट्स 24-कैरेट गोल्ड, गार्नेट्स और दूसरी लग्जरी मटेरियल्स से तैयार किए गए हैं. हर मॉडल स्पिरिचुअल और कल्चरल थीम्स से इंस्पायर्ड है, जो इसे एक आर्ट पीस की तरह बनाता है.

Reverence: यह वैरिएंट इस्लामिक आर्ट और डिवाइन प्रेजेंस को सेलिब्रेट करता है. इसका ब्लैक और सिल्वर डिजाइन ज्योमेट्रिक टाइटेनियम मेडलियन के साथ आता है, जिस पर फाइन एनामल वर्क है. रिपीटिंग पैटर्न्स हार्मनी और इनफिनिटी को दर्शाते हैं जो इसे फ्यूचरिस्टिक रिलिक जैसा लुक देता है.

Medina: यह मिडिल ईस्टर्न इस्लामिक आर्ट और आर्किटेक्चर को ट्रिब्यूट देता है. इसमें 24-कैरेट गोल्ड रिलीफ है, जो बॉटेनिकल पैटर्न और टर्क्वॉइज कम्पोजिट स्टोन से सजा है. ये डिजाइन कल्चरल डेप्थ और क्राफ्ट्समैनशिप को हाइलाइट करता है.

Om: यह वैरिएंट बौद्ध और हिंदू धर्म से प्रेरित है, जो बैलेंस और माइंडफुलनेस पर फोकस करता है. इसमें सिल्वर टाइटेनियम बैकप्लेट पर 3D लोटस डिजाइन और ऑरेंज Om ((ॐ)) सिंबल है. जिसके चारों ओर 32 छोटे गार्नेट्स जड़े हैं. ये मेडिटेशन और इनर पीस को रिप्रेजेंट करते हैं.

डिजाइन: सिर्फ फोन नहीं, आर्ट पीस

Caviar के iPhone 16 Pro मॉडल्स सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए नहीं हैं. यह एक लग्जरी स्टेटमेंट हैं जो आपकी स्टाइल और स्टेटस को बयां करते हैं. हर फोन को हाई-एंड मटेरियल्स जैसे 24-कैरेट गोल्ड, गार्नेट्स और फाइन एनामल से हस्तनिर्मित किया गया है.

Om वेरिएंट में खास तौर पर टेक्सचर्ड फिनिश और मल्टीपल कलर्स के साथ सिल्वर टाइटेनियम बैकप्लेट पर लोटस डिजाइन है. यह न सिर्फ देखने में शानदार है, बल्कि स्पिरिचुअल सिंबॉलिज्म को भी रिप्रेजेंट करता है. Reverence और Medina में इस्लामिक आर्ट के एलिमेंट्स हैं, जो इन फोन्स को कल्चरल मास्टरपीस बनाते हैं.

कीमत

Caviar का फोकस हमेशा लग्जरी सेगमेंट पर रहता है तो कीमत सुनकर चौंकिए मत. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के Reverence, Medina, और Om वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत $8,340 (लगभग 7.01 लाख रुपये) है. अगर आप Om एडिशन चुनते हैं तो कीमत $9,200 (लगभग 7.84 लाख रुपये) तक जाती है. अगर आप 1TB iPhone 16 Pro Max Om वैरिएंट चाहते हैं, तो इसके लिए $10,700 (लगभग 9.12 लाख रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं. ये कीमतें इन फोन्स की रेयरनेस, क्राफ्ट्समैनशिप, और लग्जरी मटेरियल्स को जस्टिफाई करती हैं.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo