IRCTC पर टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव! नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगी सीट, बस 2 मिनट का है प्रोसेस
IRCTC पर ट्रेन टिकट बुक करते समय क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि रिजर्वेशन खुलते ही मिनटों में सारी सीटें भर जाती हैं? दलालों और बल्क बुकिंग करने वालों की वजह से आम यात्रियों को होने वाली इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा और बेहद जरूरी नियम लागू कर दिया है.
Survey1 अक्टूबर से, IRCTC पर रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड है. यह नियम तत्काल बुकिंग की तरह ही अब जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू हो गया है. आइए, इस नए नियम को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि आप अपना अकाउंट कैसे वेरिफाई कर सकते हैं.
क्या है रेलवे का नया नियम?
1 अक्टूबर, 2025 से, जब भी IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर किसी ट्रेन का जनरल रिजर्वेशन खुलेगा तो शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे. यह नियम पहले सिर्फ तत्काल बुकिंग पर लागू था, लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे जनरल रिजर्वेशन के लिए भी लागू कर दिया गया है.
क्यों लाया गया यह नियम?: रेल मंत्रालय के अनुसार, इस कदम का मुख्य उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों और एजेंटों पर नकेल कसना है, जो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे.
15 मिनट बाद क्या होगा?: शुरुआती 15 मिनट की यह विंडो खत्म होने के बाद, सभी रजिस्टर्ड यूजर्स (जिनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है) और ऑथराइज्ड टिकट एजेंट्स पहले की तरह ही बुकिंग कर सकेंगे. फिजिकल टिकट काउंटरों (PRS counters) पर टिकट बुकिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अपने IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?
अगर आप भी रिजर्वेशन खुलते ही तुरंत टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़ना होगा. यह प्रक्रिया बहुत आसान है.
इसके लिए सबसे पहले, IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर अपने अकाउंट में साइन इन करें. फिर ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं. इसके बाद ‘Aadhaar Authentication’ या ‘Aadhaar KYC’ का ऑप्शन चुनें. अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें. आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें.
एक जरूरी बात का ध्यान रखें: वेरिफिकेशन में कोई समस्या न हो, इसके लिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपके IRCTC अकाउंट में दी गई जानकारी (जैसे नाम और जन्मतिथि) आपके आधार कार्ड की जानकारी से मेल खाती हो. रेलवे की तरफ से सभी यात्रियों को यही सलाह दी जाती है कि वे किसी भी बुकिंग में होने वाली देरी से बचने के लिए पहले से ही अपने आधार डिटेल्स को लिंक कर लें.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile