India vs Sri Lanka: कहां और कब देखें ये मुकाबला? Free लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डिटेल्स
India vs Sri Lanka: Live Streaming: Asia Cup 2025 का रोमांच जारी है और आज भारतीय टीम सुपर फोर स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार है. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है. ऐसे में यह मुकाबला उनकी तैयारियों को परखने का एक शानदार मौका होगा.
Surveyवहीं, श्रीलंका की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी. तो अगर आप भी आज रात इस रोमांचक क्रिकेट एक्शन का मजा लेना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप भारत बनाम श्रीलंका का यह मैच कब, कहां और कैसे Live Streaming देख सकते हैं.
भारत vs श्रीलंका मैच डिटेल्स
भारत बनाम श्रीलंका का यह सुपर फोर मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 26 सितंबर, 2025 को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा. यह बहुप्रतीक्षित गेम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो हाई-स्कोरिंग मैचों और रोमांचक फिनिश के लिए जाना जाता है.
India vs Sri Lanka Live Streaming
अगर आप घर बैठे इस मैच का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके पास कई ऑप्शन्स हैं. सबसे बात टीवी की कर लेते हैं. पूरे भारत में क्रिकेट फैंस, भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network पर देख सकते हैं. मैच का प्रसारण कई चैनल्स पर होगा, जिसमें Sony Sports Ten 1 (अंग्रेजी), Sony Sports Ten 3 (हिंदी) और Sony Sports Ten 4 (तमिल/तेलुगु) शामिल हैं.
अगर आप फोन या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके अलावा, आप OTTplay ऐप के जरिए भी मैच देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. Airtel, Vi और Jio के कई मोबाइल प्लान्स के साथ भी इन सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.
क्यों महत्वपूर्ण है यह मैच?
अब आप सोच रहे होंगे कि जब भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और श्रीलंका बाहर हो चुका है, तो इस मैच का क्या महत्व है? टीम इंडिया के लिए यह फाइनल से पहले अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने और अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का एक बेहतरीन मौका है. टीम अपनी फील्डिंग और बैटिंग में रही छोटी-मोटी कमियों को भी दूर करना चाहेगी.
खिताब की दौड़ से बाहर होने के बावजूद, श्रीलंका की टीम इस गेम को जीतकर टूर्नामेंट का अंत एक सकारात्मक नोट पर करना चाहेगी.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
भारत: Shubman Gill, Abhishek Sharma, Shivam Dube, Suryakumar Yadav (c), Hardik Pandya, Tilak Varma, Axar Patel, Sanju Samson (w), Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Varun Chakaravarthy, Arshdeep Singh, Harshit Rana, Rinku Singh, Jitesh Sharma
श्रीलंका: Pathum Nissanka, Kusal Mendis (w), Kusal Perera, Charith Asalanka (c), Kamindu Mendis, Dasun Shanaka, Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Dushmantha Chameera, Maheesh Theekshana, Nuwan Thushara, Dunith Wellalage, Kamil Mishara, Nuwanidu Fernando, Binura Fernando, Janith Liyanage
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile