पंखा देने लगेगा ठंडी-ठंडी हवा.. इस देसी जुगाड़ के आगे तो AC-कूलर भी फेल! 10 रुपये में हो जाएगा काम

पंखा देने लगेगा ठंडी-ठंडी हवा.. इस देसी जुगाड़ के आगे तो AC-कूलर भी फेल! 10 रुपये में हो जाएगा काम

गर्मियों में जब पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंचता है तो लोग AC-कूलर की तरफ भागते हैं. लेकिन हर किसी के पास कूलिंग डिवाइस पर हजारों रुपये खर्च करने का ऑप्शन नहीं होता है. इसके अलावा एसी-कूलर को चलाने से बिजली बिल पर भी काफी असर पड़ता है. ऐसे में आप पंखे से ही कूलर का काम ले सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

खास बात है कि इसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस 20 रुपये में आप अपने पंखे को कूलर जैसा बना सकते हैं. इससे आपको ठंडी-ठंडी हवा मिलेगी और गर्मी से राहत. अच्छी बात यह भी है कि इसके लिए आपको किसी मैकेनिक की हेल्प लेने की जरूरत नहीं है. आप घर पर इस जुगाड़ को खुद से ही ट्राई कर सकते हैं.

इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दो प्लास्टिक की बोतल और थोड़ी-सी बर्फ से आप फैन को मिनी एयर कूलर में बदल सकते हैं. इससे आपकी बिजली बिल पर भी कोई असर नहीं आएगा लेकिन आपको एकदम ठंडी हवा मिलेगी. आइए आपको इस देसी ट्रिक के बारे में बताते हैं.

क्या है देसी जुगाड़?

इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपको 2 खाली प्लास्टिक की बोतलें (कोल्ड ड्रिंक वाली चलेंगी) चाहिए. इसके साथ एक पेडस्टल या टेबल फैन चाहिए होगा. साथ में बर्फ, टेप या वायर की भी जरूरत होगी. इन आसानी से उपलब्ध सामानों के साथ आप देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मुश्किल से आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे.

इसके लिए आपको बोतलों को नीचे से हल्का काटना है ताकि उनका ढक्कन वाला हिस्सा बना रहे और अंदर बर्फ भरी जा सके. फिर साइड में छोटे-छोटे छेद किए जाते हैं, जिससे हवा अंदर-बाहर जा सके. अब इन बोतलों को पंखे की पिछली जाली पर मजबूती से बांधना है. फिर उनमें बर्फ भर दीजिए और पंखा ऑन कर दीजिए. ठंडी हवा का झोंका सीधे चेहरे पर आएगा.

पीछे का साइंस

हवा जब ठंडी सतह (यहां, बर्फ से भरी बोतल) से गुजरती है तो उसका तापमान कुछ डिग्री कम हो जाता है. यही वजह है कि बोतलों से गुजरते समय हवा थोड़ी ठंडी हो जाती है. यह कोई जादू नहीं बल्कि थर्मोडायनामिक्स का सरल प्रयोग है. हालांकि इसका असर कुछ मिनटों तक ही रहता है, जब तक बर्फ पिघलती नहीं है. बर्फ पिघलने के बाद आपको दोबारा इसमें आइस डालनी होगी. यह ट्रिक सीमित स्कोप में काम करती है. अगर आप पंखे के पास हैं, तो हवा वाकई ठंडी लगती है. लेकिन पूरे कमरे को ठंडा करने की उम्मीद करना गलत होगा.

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

इस देसी जुगाड़ को इंस्टाग्राम हैंडल @chanda_and_family_vlogs ने शेयर किया था. वीडियो को 30K से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी राय दे रहे हैं.

अगर आप स्मार्ट तरीके से गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो ये देसी बोतल वाला कूलर ट्रिक जरूर ट्राय करें. टेक्नोलॉजी हमेशा बड़ी मशीनों में नहीं, छोटे इनोवेशन में भी होती है और यह हैक उसका बेहतरीन उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo