Google पर लोग जमकर सर्च कर रहे हैं ये दो अंकों वाला ‘मैजिक नंबर’, आने लगता है भूकंप, रिजल्ट देख घूम जाएगा सिर!
हम सभी Google का इस्तेमाल दिन में सैकड़ों बार करते हैं, कभी रास्ते ढूंढने के लिए, कभी रेसिपी के लिए तो कभी ऑफिस के काम के लिए. Google हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसके बिना इंटरनेट यूजर्स को जिंदगी अधूरी लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे बड़ा सर्च इंजन अपने अंदर कई मजेदार सीक्रेट्स छुपाए हुए है?
Surveyहाल ही में, इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है. लोग गूगल सर्च बार में लोग एक नंबर को सर्च कर रहे हैं. इसके बाद जो रिजल्ट आ रहा है वह हैरान कर देना वाला है. इसके सर्च के बाद अचानक स्क्रीन हिलने लगती है, जैसे फोन या कंप्यूटर में भूकंप आ गया हो. कई लोग इसे देखकर डर जाते हैं कि कहीं उनका डिवाइस खराब तो नहीं हो गया. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, यह Google के इंजीनियर्स का एक नया मजाक है.
गूगल पर आप भी ट्राई करें ये सर्च
अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है, तो इसको आज ही आप भी ट्राई जरूर करें. जैसे ही आप Google सर्च बार (चाहे मोबाइल हो या डेस्कटॉप) में “67” या “6-7” टाइप करते हैं और एंटर दबाते हैं, जादू शुरू हो जाता है. यानी आपको केवल 67 नंबर सर्च करना है.
अचानक आपका कंप्यूटर या फोन स्क्रीन बुरी तरह से हिलने और डगमगाने (Shake and Wobble) लगता है. यह कंपन कुछ सेकंड तक रहता है. यह मूवमेंट इतना अप्रत्याशित होता है कि पहली बार देखने वाला यूजर घबरा जाता है. ऐसा लगता है जैसे स्क्रीन का डिस्प्ले खराब हो गया है, ग्राफ़िक्स कार्ड उड़ गया है, या फिर डिवाइस में कोई वायरस घुस गया है. स्क्रीन पर लिखे शब्द और लिंक इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं.
क्या यह कोई वायरस या बग है?
जब स्क्रीन हिलती है, तो सबसे पहला सवाल मन में यही आता है “क्या मेरा फोन खराब हो गया?”
इसका जवाब है नहीं, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यह न तो कोई बग (Bug) है और न ही कोई हार्डवेयर समस्या. यह एक एंटरटेनमेंट ट्रिक है जिसे जानबूझ कर गूगल ने डाला है.
कुछ सेकंड तक डगमगाने के बाद, आपकी स्क्रीन अपने आप सामान्य स्थिति में वापस आ जाएगी. यदि किसी कारणवश प्रभाव बना रहता है तो बस पेज को रिफ्रेश करें या “बैक” बटन पर क्लिक करें. आपका डिस्प्ले तुरंत ठीक हो जाएगा.
No they didn’t make the google harlem shake when you typ 67😭 pic.twitter.com/2JoG6iWEMU
— THE REAL BRAAT (@imfrmvenuss) December 26, 2025
पीछे की कहानी है दिलचस्प
Google अचानक स्क्रीन हिलने के पीछे इंटरनेट का नया कल्चर है. यह प्लेफुल फीचर एक वायरल “Shaking” मीम ट्रेंड से प्रेरित है. इसे आधुनिक “Brainrot” इंटरनेट संस्कृति से जोड़ा जाता है. आज की Gen-Z पीढ़ी के बीच बेतुकेऔर रैंडम ह्यूमर का चलन है. Google के डेवलपर्स भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं और अक्सर ऐसे ईस्टर एग्स बनाते हैं जो मौजूदा पॉप कल्चर से मेल खाते हों. यह “67” उसी इंटरनेट कल्चर को एक ट्रिब्यूट है.
ऐसे करें आप भी इस्तेमाल
अगर आप भी अपने दोस्तों को डराना चाहते हैं या खुद इसका अनुभव करना चाहते हैं, तो काफी आसान स्टेप्स को फॉलो करें. इसके लिए अपने फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Google ऐप या वेबसाइट खोलें. फिर सर्च बार में 67 लिखें. (आप “6-7” भी ट्राई कर सकते हैं). इसके बाद सर्च बटन दबाएं. फिर मैजिक शुरू हो जाएगा.
एक और क्लासिक ट्रिक: ‘Do a Barrel Roll’
अगर आपको “67” वाला भूकंप पसंद आया, तो Google के पास आपके लिए एक और पुरानी और मशहूर ट्रिक है. इस बार आपको सर्च बार में “Do a barrel roll” टाइप करके सर्च करता है. आपकी स्क्रीन 360-डिग्री स्पिन (Spin) करेगी. पूरा पेज एक बार पूरी तरह से गोल घूमेगा और फिर अपनी असली जगह पर वापस आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स दें ध्यान! 2025 खत्म होने से पहले करवा लें इन प्लान से रिचार्ज, पूरे साल चलता रहेगा सिम, दाम भी बेहद कम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile