बिजली वाला कंबल लेने का है प्लान? पहले जान लें ये जरूरी बातें वर्ना लेने के पड़ जाएंगे देने!

बिजली वाला कंबल लेने का है प्लान? पहले जान लें ये जरूरी बातें वर्ना लेने के पड़ जाएंगे देने!

सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाजारों में हीटर, रूम हीटर और अब Electric Blanket की मांग बढ़ने लगी है. भारत में यह कॉन्सेप्ट अभी नया है, लेकिन तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि यह एनर्जी एफिशियंट (energy-efficient) और आरामदायक दोनों है. हालांकि, यह सुविधा तभी सुरक्षित साबित होगी जब आप खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. एक छोटी सी लापरवाही आपके आराम को खतरे में बदल सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सुरक्षा फीचर्स पर न करें समझौता

इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट खरीदते समय सबसे पहले उसके सुरक्षा फीचर्स (Safety Features) पर ध्यान दें. हमेशा यूजर मैनुअल पढ़ें और देखें कि उसमें मल्टीपल टेम्परेचर कंट्रोल और ऑटो शट-ऑफ फीचर है या नहीं. ऑटो शट-ऑफ फीचर वाले ब्लैंकेट खुद ही तय समय बाद बंद हो जाते हैं, जिससे ओवरहीटिंग या फायर रिस्क की संभावना काफी कम हो जाती है. अगर किसी ब्लैंकेट में यह फीचर नहीं है, तो उसे खरीदना जोखिम भरा हो सकता है.

सर्टिफिकेशन और वायरिंग क्वालिटी की जांच जरूरी

ब्लैंकेट का वायरिंग सिस्टम सुरक्षित होना चाहिए, ताकि ओवरहीटिंग से बचा जा सके. खरीदने से पहले BIS या ISI मार्क जरूर देखें. ये प्रमाणपत्र बताते हैं कि उत्पाद ने सरकारी सुरक्षा मानकों को पूरा किया है.

अंदर की तारें (internal wires) मोटे और मजबूत होने चाहिए ताकि बार-बार मोड़ने या इस्तेमाल से टूटें नहीं. यह याद रखना जरूरी है कि यह एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो आप अपने शरीर के पास रखेंगे, इसलिए बिना प्रमाणपत्र वाले ब्लैंकेट कभी न खरीदें.

जहां रूम हीटर ज्यादा बिजली खपत करते हैं, वहीं Electric Blanket तुलनात्मक रूप से कम ऊर्जा खर्च करते हैं. अगर आपको बिजली के बिल की चिंता है, तो कम वॉटेज वाला मॉडल बेहतर रहेगा.

साथ ही, ब्लैंकेट का फैब्रिक हल्का, सांस लेने योग्य (breathable) और आरामदायक होना चाहिए. कुछ ब्लैंकेट्स में फ्लीस या माइक्रोफाइबर फैब्रिक मिलता है जो गर्मी को समान रूप से फैलाता है और त्वचा पर मुलायम अहसास देता है.

मेंटेनेंस और केयर भी जरूरी

कई इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स में रिमूवेबल कंट्रोलर्स होते हैं जिन्हें अलग करके ब्लैंकेट को धीरे-धीरे धोया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कभी भी ब्लैंकेट को मोड़कर (फोल्ड करके) स्टोर न करें, क्योंकि इससे वायरिंग स्थायी रूप से खराब हो सकती है. अगर आप इसे मशीन वॉश करना चाहते हैं, तो हमेशा डेलिकेट या हैंड-वॉश मोड का उपयोग करें और सुखाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि सभी कनेक्शन पूरी तरह से सूख गए हों.

इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट एक शानदार सर्दियों का समाधान है, लेकिन इसे सही तरीके से चुनना और इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. प्रमाणित सुरक्षा, ऑटो-शटऑफ फीचर और सही वायरिंग वाले मॉडल का चुनाव करें. ऐसा करने से आप न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे, बल्कि कम बिजली में ज्यादा गर्माहट भी पाएंगे.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo