Digit Zero 1 Awards 2024: डिजिट ने तकनीकी जगत के धुरंधरों को किया पुरस्कृत
Digit Zero 1 Awards को 24 साल की विरासत के साथ इंडस्ट्री के एकमात्र परफॉर्मेंस-आधारित अवॉर्ड्स के तौर पर जाना जाता है। डिजिट ब्रांड्स को उनके दर्शकों के लिए परफॉर्मेंस-आधारित प्रोडक्ट्स को तैयार करने और पेश करने में रिसर्च में अपने कई साल देने के लिए रिवॉर्ड्स देता है। सभी प्रोडक्ट्स को एक मुश्किल और साइंटिफ़िक टेस्ट प्रक्रिया से गुजरने और एक ही कैटेगरी में प्रतिस्पर्धी ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया गया है। हर एक कैटेगरी में विजेता की घोषणा उनके कुल स्कोर के आधार पर की जाती है, जिसके लिए हर कैटेगरी के लिए 100+ टेस्ट्स में परफॉर्मेंस एनालिसिज़ किया जाता है। Zero1 Awards के टेस्ट प्रोसेस में फीचर्स, कीमत और डिजाइन को नहीं देखा जाता। इसका उद्देश्य केवल सबसे बेस्ट प्रोडक्ट की पहचान करना और इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने वाल इनोवेशंस का जश्न मानना होता है।
Surveyपिछले 2 सालों से हम उस समय आपके सबसे विश्वसनीय दोस्त बनने के अपने मिशन में काफी तेज रहे हैं जब भी आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हों या आपको जानना चाहिए। Digit.in पर 8 भाषाओं (अंग्रेजी + 7 स्थानीय भाषाएं) में 20 मिलियन यूनिक विज़िटर्स के साथ डिजिट भारत में टॉप 3 ऑनलाइन टेक डेस्टिनेशंस में से एक है।
Best Mini LED TV 2024
Winner: Sony Bravia 9 75-inch TV
Price: ₹4,17,990
इस कैटेगरी में सोनी ने अपने Bravia 9 75-inch TV के साथ बाज़ी मार ली है, जो कि इंजीनियरिंग और इनोवेशन का एक मास्टरपीस है। यह टीवी अपने XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव के साथ उभरकर सामने आता है, जो ब्राइटनेस पर बेजोड़ नियात्राण देता है। इस डिवाइस में पतले बेज़ल्स के साथ स्लीक डिजाइन और प्रीमियम मेटल फिनिश मिलता है।
Best OLED TV 2024
Winner: LG OLED evo AI G4 55-Inch 4K Smart TV
Price: ₹1,80,989
LG G4 OLED TV एक बेहद सटीक टीवी है जो Samsung S95D से थोड़ा आगे निकल गया। यह टीवी 2100 निट्स तक की हाई पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जो HDR कॉन्टेन्ट को बहुत प्रभावशाली बनाता है। यह टीवी α9 AI Processor Gen6 से लैस है जिसके साथ यह पिक्चर और साउंड को रियल-टाइम में ऑप्टिमाइज़ करता है।
Runner up: Samsung 55-inch OLED S95D 4K Smart AI TV
Price: ₹189,990
Samsung S95D OLED TV एक बहुत नजदीकी रनर-अप बनकर उभरा। इसके QD-OLED पैनल ने कलर वॉल्यूम को गंवाए बिना हाई पीक ब्राइटनेस प्राप्त करने में मदद की। यह टीवी अपनी इनोवेटिव गलेयर-फ्री स्क्रीन के लिए भी उभरकर सामने आता है, जिससे चमकदार रोशनी वाले कमरों में भी वाईब्रेन्ट दृश्य मिलते हैं। इसमें एडवांस्ड NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर है जो पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाता है।
NVMe SSDs
Winner: WD Black SN850P
Price: ₹21,999 (2 TB)
इस साल Zero1 Award अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए WD SN850P ने जीता है। PCIe Gen 4 प्लेटफॉर्म पर बनी यह SSD, 7,300 MBps तक की सीक्वेंटल रीड स्पीड्स और 6,600 MBps की राइट स्पीड्स ऑफर करती है। ये स्पीड्स इसे गेमिंग से लेकर हेवी कॉन्टेन्ट बनाने तक, डिमांडिंग वर्कलोड्स के लिए एक पॉवरहाउस बनाती हैं।
Runner-Up: Kingston NV3
Price: ₹10,999 (2 TB)
Kingston NV3 ने अपनी परफॉर्मेंस और किफायत के शानदार संतुलन के लिए रनर-अप की जगह ली है और साथ ही Best Buy Award भी जीता है। NV3 रोजमर्रा के इस्तेमाल और गेमिंग के लिए अच्छा है। इसने NVMe SSD बाजार में वैल्यू के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है।
Graphics Cards
Winner: ZOTAC RTX 4080 Super AMP
Price: ₹99,999
ZOTAC RTX 4080 Super ने अपनी परफॉर्मेंस और फीचर सेट के बेजोड़ कॉम्बिनेशन के साथ इस साल ताज हासिल कर लिया है। इसे DLSS 3.5 के साथ पेयर किया गया है जिसके साथ यह ज्यादा स्मूद फ्रेम रेट्स ऑफर करता है, यहाँ तक की डिमांडिंग 4K गेमिंग सीनैरियो में भी। हालांकि, यह एक भारी कीमत पर आता है लेकिन इसकी अनोखी परफॉर्मेंस इसे बेस्ट से भी बेस्ट की तलाश में रहने वाले गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।
Runner-Up: Gigabyte RTX 4070 Ti Super
Price: ₹76,999
Gigabyte RTX 4070 Ti Super प्रीमियम सेगमेंट में एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है, जो अपनी कीमत के लिए शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। यह कार्ड 1440p और 4K गेमिंग को आसानी से संभाल लेता है। इसकी रे ट्रेसिंग क्षमताएं RTX 4080 Super के बराबर तो नहीं हैं, लेकिन फिर भी काफी प्रभावशाली हैं। इसका एफ़िशिएन्ट डिजाइन कम पॉवर कंज़्यूम करता है।
Desktop Processors
Winner: AMD Ryzen 7 9800X3D
Price: ₹49,999
AMD के Ryzen 7 9800X3D ने 2024 के Zero1 Awards में टॉप स्थान हासिल कर लिया है, क्योंकि यह गेमिंग, प्रोडक्टिविटी और पॉवर एफ़िशिएन्सी बेंचमार्क्स में उभरकर सामने आता है। इस प्रोसेसर का एक खास फीचर इसकी एन्हांस्ड 3D V-Cache टेक्नोलॉजी है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाती है। Ryzen 7 9800X3D का संतुलित प्रदर्शन और इनोवेशन इसे इस साल का साफ विजेता बनाते हैं।
Runner-Up: AMD Ryzen 9 9950X
Price: ₹57,600
AMD Ryzen 9 9950X ने इस कैटेगरी में रनर-अप की जगह ली है। यह प्रोसेसर AMD के रिफाइंड Zen 5 माइक्रोआर्किटेक्चर पर बना है, जो कॉन्टेन्ट क्रिएशन और प्रोडक्टिविटी बेंचमार्क्स में असाधारण प्रदर्शन करता है, जिससे यह लगातार इंटेल के लेटेस्ट Core 9i प्रोसेसर्स से आगे निकल जाता है। यह अपने 16-कोर, 32-थ्रेड कन्फ़िगरेशन के साथ मल्टी-थ्रेडेड वर्कलोड्स में उभरकर आया है।
External SSDs
Winner: Kingston XS1000
Price: ₹11,999 (2 TB)
2024 के लिए Kingston XS1000 स्पष्ट विकल्प है जिसने Zero1 Award और Best Buy दोनों को जीता। यह पोर्टेबल SSD बिजली जैसी तेज परफॉर्मेंस के साथ किफायत को जोड़ता है, जो इसे सभी यूजर्स के लिए एक खास विकल्प बनाता है। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन आसान पोर्टेबिलिटी को सुनिश्चित करता है, जबकि इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी यूजर्स को सफर के दौरान दिमाग की शांति देती है। Kingston XS1000 बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर एक बेजोड़ वैल्यू फॉर मनी है, जो ऐसी परफॉर्मेंस और सुविधा देता है जो इससे कहीं ज्यादा महंगे विकल्पों को टक्कर देता है।
Runner-Up: Synology BeeDrive
Price: ₹23,999 (2 TB)
Synology BeeDrive भले ही Kingston XS1000 की रॉ स्पीड से ज्यादा मेल नहीं खाता, लेकिन फिर भी ययह इंटेलिजेंस जैसे कि ऑटोमैटिक फ़ाइल सिंकिंग और मल्टी-वर्जन बैकअप्स के साथ इस कमी को पूरा करता है। BeeDrive छोटा है और इसका वज़न भी कम है, जो इसे रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक प्रैक्टिकल कम्पैनियन बनाता है।
Gaming Laptop (151K – 250K)
Winner: Lenovo Legion Pro 5i
Price: Rs 2,01,990
Lenovo Legion Pro 5i खास तौर से अपने टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए एक Intel Core i9-14900HX और NVIDIA RTX 4070 के साथ धूम मचा रहा है। इसमें पॉवर, परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी के एक बढ़िया मिश्रण के लिए Digit Zero 1 Award प्राप्त किया है। इसका Intel Core i9 प्रोसेसर और RTX 4070 GPU टॉप सेटिंग्स पर मॉडर्न गेमिंग संभाल लेते हैं, जिन्हें 32GB DDR5 RAM और 1TB SSD के साथ पेयर किया गया है।
Runner-up: Alienware m16 R2
Price: Rs 2,17,598
Alienware m16 R2 हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप कैटेगरी में खासतौर से अपने टॉप-टायर कन्फ़िगरेशन के साथ Digit Zero 1 Awards में एक शानदार रनर-अप बन गया है। यह डिवाइस इंटेल के लेटेस्ट कोर प्रोसेसर और NVIDIA RTX 40 सीरीज के GPU से लैस है। इसमें एक हाई-रिज़ॉल्यूशन, फास्ट-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी है। हाँ इसकी कीमत ज्यादा जरूर है लेकिन जो लोग रॉ पॉवर, स्लीक स्टाइल और कटिंग एज टेक, सबकुछ एक ही डिवाइस में तलाश रहे हैं उनके लिए यह एक टॉप कंटेंडर है।
Gaming Laptop (81K – 150K)
Winner: Acer Predator Helion Neo 16
Price: Rs 1,39,990
बेहद प्रतिस्पर्धी गेमिंग लैपटॉप अरीना में टॉप-स्पेक Acer Predator Helios Neo 16 ने जीत हासिल की है और अपनी रॉ पॉवर,कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और बेहतरीन वैल्यू के के अनोखे मिश्रण के लिए Digit Zero 1 Award प्राप्त किया है। यह एक 14th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4060 GPU से लैस है। इसमें 16-इंच QHD+ डिस्प्ले है जो वाईब्रेन्ट विजुअल्स और एक फ्लूइड गेमिंग अनुभव देती है। कुल मिलाकर यह डिवाइस इस सेगमेंट में बेस्ट-इन-क्लास गेमिंग पॉवरहाउस है।
Runner-up: Lenovo Legion 5i
Price: Rs. 1,38,025
Lenovo Legion 5iएक 14th जेन इंटेल प्रोसेसर और NVIDIA RTX 4060 GPU के साथ आता है जो गेमिंग और प्रोडक्टिविटी टास्क दोनों के लिए मजबूत परफॉर्मेंस देते हैं। इस मॉडल में 16-इंच की IPS डिस्प्ले है जो 165Hz रिफ्रेश रेट देती है। इसमें 16GB RAM और 1TB SSD का सपोर्ट भी है। यह लैपटॉप Wi-Fi 6E से लैस है, जो ज्यादा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
Mainstream Laptop (40-50K)
Winner: Honor Magicbook X16 (2024)
Price: Rs. 46,490
ऑनर के MagicBook X16 (2024) ने अपने इंटेल कोर i5 12450H के साथ Digit Zero 1 award अपने नाम कर लिया है। इसमें वाईब्रेन्ट डिस्प्ले है और इसका स्लीक, मॉडर्न डिजाइन इसे बाकियों से अलग करता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह USB-C, HDMI और Wi-Fi 6 से लैस आता है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग इसकी एक और खासियत है।
Runner-up: Lenovo IdeaPad Slim 3i
Price: Rs 33,800
लेनोवो के IdeaPad Slim 3i ने कीमत और क्षमताओं के बीच अच्छा संतुलन बनाकर Digit Zero 1 Awards में रनर-अप की जगह ली है। यह इंटेल के 10th जेन प्रोसेसर्स पर बना है। इसमें 15.6-इंच फुल HD स्क्रीन है और डीसेंट ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी देती है।
Mainstream Laptop (50-70K)
Winner: Infinix ZeroBook Ultra
Price: Rs. 64,990
Infinix ZeroBook Ultra एक इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155H प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है। इसने पॉवर और किफायत के एक प्रभावशाली मिश्रण के कारण Digit Zero 1 award जीता है। इस डिवाइस में 15.6-इंच की डिस्प्ले है जो तगड़े विजुअल्स देती है। इसमें आपको 70Wh बैटरी भी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Runner-up: HP Laptop 14
Price: Rs 67,990
HP का यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 125U पर चलता है और 16GB RAM को सपोर्ट करता है, जिसके साथ इसने Digit Zero 1 Awards रनर-अप का खिताब हासिल किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी डिस्प्ले है, साथ ही बैटरी लाइफ भी कई घंटों तक अच्छी चलती है। डिजाइन के मामले में एलुमिनियम बॉडी के साथ HP ने इसे स्लीक और मजबूत बनाया है।
Gaming Laptop (Under 60K – 80K)
Winner: Gigabyte G5
Price: Rs. 91,257
Gigabyte G5 अपने Intel Core i7 और NVIDIA GeForce RTX 4050 के साथ Digit Zero 1 award का विजेता बनने के बिल्कुल लायक है। यह Core i7 से लैस है और RTX 4050 GPU के साथ स्मूद और शानदार विजुअल्स देता है। इसके अलावा आपको एक हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और एक तगड़ा कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। ये सब मिलकर इसे मिड-रेंज कैटेगरी में एक खास परफॉर्मर बनाते हैं।
Runner-up: Acer ALG Gaming Laptop
Price: Rs. 73,990
एसर का ALG इंटेल कोर i7-13620H और एक NVIDIA GeForce RTX 3050 6GB के साथ अआता है, जिसके साथ इसने Digit Zero 1 awards की “Gaming Laptop (60k-80k)” कैटेगरी में रनर-अप का स्थान प्राप्त किया है। इसका Core i7-13620H डिमांडिंग टास्क को आसानी से संभालता है जबकि RTX 3050 6GB गेमप्ले को स्मूद रखता है। साथ ही इसमें एक 15.6-इंच की डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Gaming Laptop (price no bar 250K+)
Winner: MSI Raider 18 HX A14V
Price: Rs. 3,47,290
इस MSI लैपटॉप को एक अच्छे कारण के लिए Digit Zero 1 Award मिला है, कि यह हर संभव तरीके से हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप के लिए बार को बढ़ाता है। इसका NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU और इंटेल का लेटेस्ट 14th जेन कोर i9 प्रोसेसर धमाकेदार परफॉर्मेंस देता है। विजुअल्स की बात करें तो इसकी 18-इंच UHD+ MiniLED डिस्प्ले वाईब्रेन्ट कलर्स, रेज़र-शार्प क्लैरिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Runner-up: Alienware m18 R2
Price: Rs 4,51,099
Alienware m18 R2 (2024 Edition) बहुत नजदीकी से Digit Zero 1 Awards जीतने से रह गया। यह इंटेल के 14th जेन कोर i9 प्रोसेसर और NVIDIA RTX 4090 GPU के साथ आता है। इसमें 18 इंच की डिस्प्ले है जो फुल DCI-P3 कवरेज को पूरा करती है। इसके आलवा इसमें कई सारे थंडरबोल्ट 4 और USB-A पोर्ट्स, और साथ ही अपग्रेड लायक रैम और स्टोरेज भी है।
Thin And Light Laptop
Winner: ASUS Zenbook S14 OLED 2024
Price: Rs. 1,34,990
यह लैपटॉप एक स्लीक और प्रीमियम डिजाइन को बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ जोड़ता है। इसने 2024 में पतले और हल्के लैपटॉप के लिए हक से Zero1 Award जीता, खासकर इसकी जबरदस्त बैटरी लाइफ और प्रभावशाली CPU परफॉर्मेंस के कारण। नया इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर शानदार काम करता है।
Runner-up: HP EliteBook Ultra G1q
Price: Rs. 1,68,999
HP EliteBook Ultra G1q इस जनरेशन का एक और प्रभावशाली लैपटॉप था। EliteBook Ultra जैसे लैपटॉप्स के कारण विंडोज़ लैपटॉप्स ने 2024 में काफी आसानी से बटेरी लाइफ के मामले में मैकबुक्स को टक्कर दी। इसने क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन X इलीट SoC लगा हुआ है। इसके अलावा यह एक दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
Creator Laptop
Winner: Lenovo Yoga Pro 9i
Price: Rs. 1,83,490
Lenovo Yoga Pro 9i ने आसानी से “क्रिएटर लैपटॉप्स” सेगमेंट में सुर्खियां बटोर ली हैं। इसमें एक 16-इंच की मिनी LED डिस्प्ले और Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर है जिसे Nvidia GeForce RTX 4050 GPU के साथ पेयर किया गया है।
Runner-up: ASUS ProArt PX13
Price: Rs. 1,79,990
ASUS ProArt PX13 एक और बढ़िया लैपटॉप है जो उम्मीद से परे है। इसमें कॉम्पैक्ट 13-इंच चेसिस, RTX 4050 GPU और OLED डिस्प्ले है। यह Lenovo Yoga को तो मात नहीं दे पाया लेकिन Creator Laptop कैटेगरी में रनर-अप की जगह जरूर हासिल कर ली।
Best Gaming Smartphone
Winner: iQOO 12
Price: ₹52,999
आईकू 12 एक फ्लैगशिप पॉवरहाउस है जिसने गेमिंग परफॉर्मेंस को एक नई परिभाषा दी है। इसमें एक शानदार 144Hz डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है।
Runner-up: Apple iPhone 16 Pro Max
Price: ₹1,44,900
आईफोन 16 प्रो मैक्स गेमिंग स्मार्टफोन कैटेगरी में हमारे रनर-अप के तौर पर उभरा है। यह A18 प्रो चिप और 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 4685mAh बैटरी दी गई है।
Best Display Smartphone
Winner: Google Pixel 9 Pro XL
Price: ₹1,24,999
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL डिस्प्ले सेगमेंट में Zero1 Award का विनर है। गूगल का यह फ्लैगशिप फ़ोन 6.8-इंच सुपर एक्टुआ ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Runner-up: Apple iPhone 16 Pro Max
Price: ₹1,44,900
आईफोन 16 प्रो मैक्स बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन्स के लिए अपनी 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले के कारण Digit Zero1 Awards में रनर-अप रहा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Best Tablets of 2024
Winner: Samsung Galaxy Tab S10 Ultra
Price: ₹1,08,999
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा ने प्रीमियम टैबलेट सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है। इसमें एक 14.6-इंच की एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर है। वाईफ़ाई वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 1,08,999 रुपए से और 5G मॉडल की कीमत 1,22,999 रुपए से शुरू होती है।
Runner-up: Apple iPad Mini 2024
Price: ₹49,900
एप्पल आईपैड मिनी 2024 पॉवर और पोर्टेबिलिटी के बीच एक अच्छा संतुलन बनाता है। इसमें एक 8.3-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है और यह A17 बायोनिक चिप से लैस है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
Camera Smartphone (Under ₹30K)
Winner: Vivo V40E
Price: ₹28,999
विवो V40e 30000 रुपए के अंदर बेस्ट कैमरा फोन के तौर पर उभरा है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके अलावा एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।
Runner-Up: OnePlus Nord 4
Price: ₹29,999
वनप्लस नॉर्ड 4 30000 रुपए के अंदर बेस्ट कैमरा फोन्स में से एक के तौर पर एक तगड़ा फोन है। इसमें एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है। इसका फ्रन्ट कैमरा 16MP का है।
Camera Smartphone
Winner: Vivo X100 Pro
Price: ₹89,999
विवो X100 प्रो 2024 में स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए एक दमदार स्मार्टफोन है। इस स्टैंडआउट फीचर 100mm पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस है। यह पेरिस्कोप एक गेम-चेंजर है। इसके अल्ट्रावाइड कैमरा में मैक्रो फोटोग्राफी और ऑटोफोकस शामिल है। इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी है।
Runner-Up: Samsung Galaxy S24 Ultra
Price: ₹1,29,999
सैमसंग के इस फोन को इसके शानदार फीचर्स के लिए 2024 के दूसरे बेस्ट कैमरा फोन के तौर पर जगह मिली है। इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर है। इसका 5x टेलीफ़ोटो लेंस मिड-रेंज और लॉंग-रेंज ज़ूम क्षमताओं में एक नया संतुलन देता है।
AI Smartphone
Winner: Samsung Galaxy S24 Ultra
Price: ₹1,29,999
Galaxy S24 Ultra न केवल एक स्मार्टफोन है, बल्कि यह 2024 में AI के लिए एक गोल्ड स्टैंडर्ड है। अगर आपको सफर के दौरान रियल टाइम ट्रांसलेशन की जरूरत हो, तो इसका लाइव एआई ट्रांसलेट फीचर जादू की तरह काम करता है। हमारे Digit AI-Q टेस्ट में 90/100 स्कोर प्राप्त किए।
Runner-Up: Google Pixel 9 Pro XL
Price: ₹1,24,999
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL हर तरह से पिछले साल का AI रनर-अप बनने के लायक है। यह कई सारे AI अपग्रेड्स से भरा हुआ है। इसमें Add Me और बेहतर AI Photo Remaster टूल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Foldable Smartphone
Winner and Best Buy: Vivo X Fold 3 Pro
Price: ₹1,59,999
विवो X Fold 3 प्रो अपने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ ज्यादातर प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ता है। यह फोन मक्खन जैसा स्मूद एक्सपीरियंस देता है, चाहे आप गेमिंग कर रहे हों, मल्टीटास्किंग या फिर इसकी खूबसूरत फोल्डेबल डिस्प्ले पर ऐप्स बदल रहे हों।
Runner-Up: Samsung Galaxy Z Fold 6
Price: ₹1,64,999
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 ने बाजार में बेस्ट फोल्डेबल फोन्स में से एक के तौर पर अपनी जगह बनाकर रखी है। सैमसंग ने OneUI के साथ फोल्डेबल अनुभव को एक नई परिभाषा दी है। ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी यह स्मार्टफोन उभरकर सामने आता है।
Battery Smartphone
Winner: Apple iPhone 16 Pro Max
Price: ₹1,44,900
2024 का आईफोन 16 प्रो मैक्स एक 4685mAh की छोटी बैटरी के कारण भी कुछ फ्लैगशिप प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेजोड़ बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यह एफ़िशिएन्ट A18 प्रो चिपसेट और iOS 18 पर काम करता है।
Runner-Up: OnePlus 12R
Price: ₹39,999
वनप्लस 12आर ने 2024 में एक बैटरी लाइफ चैम्प के तौर पर अपनी जगह बनाई। इसमें एक 5500mAh की बड़ी बैटरी है जो 6-7 घंटों का स्क्रीन-ऑन टाइम मिलता है।
Budget Phone
Winner: Realme Narzo 70 Turbo
Price: ₹16,999
रियलमी नारज़ो 70 टर्बो उसे एक नई परिभाषा देता है कि 20000 रुपए के अंदर के बजट स्मार्टफोन का मतलब क्या है। इसकी ओलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Runner-Up: iQOO Z9
Price: ₹19,999
आईकू Z9 बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक खास परफॉर्मर है जो पॉवर और एफ़िशिएन्सी का एक मनोरंजक मिश्रण ऑफर करता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलता है।
Mid-Range Phone
Winner: Realme GT 6T
Price: ₹30,999
Realme GT 6T ने मिड-रेंज पॉवरहाउस के मतलब को एक नई परिभाषा दी है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह फ्लैगशिप-ग्रेड LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Runner-Up: Vivo T3 Ultra
Price: ₹33,999
Vivo T3 Ultra मिड-रेंज सेगमेंट में एक सॉलिड कंटेंडर है जो डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर के साथ बिजली जैसी तेज परफॉर्मेंस देता है। यह मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हर दिन के इस्तेमाल के लिए जबरदस्त है।
High-End Phone
Winner: Vivo V40 Pro
Price: ₹49,999
Vivo V40 Pro भारत में 50000 रुपए के अंदर बेस्ट हाई-एंड फोन के तौर पर उभरा है। यह डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है। इसे सबसे अलग बनाने वाले इसके Zeiss-ट्यून्ड कैमरे हैं।
Runner-Up: iQOO Neo9 Pro
Price: ₹35,999
आईकू का यह फोन 50000 रुपए के सेगमेंट में रॉ परफॉर्मेंस के लिए एक शानदार स्मार्टफोन है। जो गेमर्स और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देने वाले लोग किफायती पैकेज में फ्लैगशिप-ग्रेड पॉवर चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट डिवाइस है।
Premium Phone
Winner: iQOO 12
Price: ₹52,999
आईकू 12 2024 फ्लैगशिप लैंडस्केप में एक एक गेम-चेंजर है। हमारे बेंचमार्क्स में इसने Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे प्रतिस्पर्धियों को भी मात दे दी।
Runner-Up and Best Buy: Vivo X100 Pro
Price: ₹89,999
विवो X100 प्रो बेस्ट-परफॉर्मिंग फोन्स की रेस में प्रभावशाली रनर-अप है। यह मीडियाटेक के डायमेंसिटी 9300 चिपसेट पर चलता है। यह रोजमर्रा के काम, हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग बेहतरीन है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile