Ind vs Ban Free Live Streaming: फ्री में देखें भारत-बांग्लादेश का मैच, Jiocinema नहीं आएगा काम, इस ऐप पर कर लें लॉगिन
India vs Bangladesh Free Live Streaming: Champions Trophy 2025 का दूसरा मैच कल यानी 20 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच काफी अहम है क्योंकि इसमें भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है. India vs Bangladesh के इस मैच को आप टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर देख सकते हैं.
SurveyIndia vs Bangladesh के बीच होने वाले इस मैच की सभी डिटेल्स हम आपको बताने वाले हैं. आप मैच की टाइमिंग से लेकर Live Streaming तक की डिटेल्स यहां पर चेक कर सकते हैं. अच्छी बात है कि आप इस मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच भी आने वाला है. जो संडे को खेला जाएगा.
📍 Dubai
— BCCI (@BCCI) February 16, 2025
The preps have begun for #ChampionsTrophy 2025 🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/wRLT6KPabj
इस मैच का भी क्रिकेट फैन्स को काफी बेसब्री से है. लेकिन, उससे पहले भारत बांग्लादेश को हराकर Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के इरादे से मैदार में उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही यह वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
कितने बजे शुरू होगा India vs Bangladesh मैच?
ODI में India vs Bangladesh के हेड-टू-हेड की बात करें तो अभी तक दोनों टीम के बीच 41 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 32 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि 1 बार मैच बेनतीजा रहा. India vs Bangladesh मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा और मुकाबला 2:30 बजे से शुरू होगा.
Champions Trophy 2025 India vs Bangladesh का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा. यानी टीवी पर केबल या डीटीएच यूजर्स Star Sports के चैनल पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
India vs Bangladesh की लाइव स्ट्रीमिंग
India vs Bangladesh की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर उपलब्ध होगा. आप इस मैच को JioHotstar ऐप या JioHotstar की वेबसाइट पर देख सकते हैं. JioHotstar का पुराना नाम Disney+ Hotstar था. लेकिन, Jiocinema के मर्जर के बाद इसका नाम JioHotstar कर दिया गया है.
JioHotstar पर आप India vs Bangladesh की लाइव स्ट्रीमिंग को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए बस आपको JioHotstar पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं. आपको किसी भी प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile