Apple का बड़ा इवेंट कल, iPhone 17 Series की कीमत से लेकर डिजाइन तक लीक! नए मॉडल को लेकर बढ़ा क्रेज

Apple का बड़ा इवेंट कल, iPhone 17 Series की कीमत से लेकर डिजाइन तक लीक! नए मॉडल को लेकर बढ़ा क्रेज

Apple फैंस का इंतजार बस खत्म होने वाला है. कंपनी कल यानी 9 सितंबर को अपना बड़ा ‘Awe dropping’ इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में सबकी नजरें बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज पर टिकी हैं. इस साल Apple लाइनअप में बड़े बदलाव कर सकता है, जिसमें एक नए अल्ट्रा-स्लिम ‘iPhone 17 Air’ मॉडल को लॉन्च करने की भी चर्चा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके साथ ही Apple Watch के नए वर्जन, अपडेटेड AirPods और कई एक्सेसरीज भी लॉन्च हो सकती हैं. कैलिफोर्निया स्थित कंपनी द्वारा आगामी सीरीज के चार वैरिएंट जारी करने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और बेसिक iPhone 17 ऑप्शन शामिल हो सकते हैं.

पिछले महीने टीज किया गया था डिजाइन

Apple के बॉस Tim Cook ने पिछले महीने एक लोगो के साथ इवेंट को टीज किया था जो एक थर्मल कैमरा इमेज की तरह स्टाइल किया गया है, जिससे फैन थ्योरीज सामने आईं कि डिवाइस में थर्मल कैमरा या वेपर-चेंबर कूलिंग अपग्रेड आ रहा है.

हालांकि, डिटेल्स अभी भी संभावित हैं. रिपोर्ट की माने तो Apple पांच साल में पहली बार एक रीडिजाइन किया गया iPhone लॉन्च कर सकता है. iPhone Air ब्रांड के लिए एक नई क्रिएटिविटी डायरेक्शन का संकेत दे सकता है. यह उसके बेहद सफल MacBook Air और iPad Air से इंस्पिरेशन ले सकता है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, डिवाइस पिछले iPhone की तुलना में 5.5 मिलीमीटर पतला हो सकता है, जो हाल ही में रिलीज हुए Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला है. इसमें iPhone 17 के समान A19 प्रोसेसर हो सकता है. इसमें एक स्टैंडर्ड USB-C पोर्ट, ProMotion सपोर्ट और 6.6-इंच की स्क्रीन भी हो सकती है. इस बीच, iPhone 17 Pro में एडवांस्ड कैमरा क्षमताओं की उम्मीद है, जिसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और एन्हांस्ड जूम शामिल हो सकता है.

विभिन्न लीक्स के अनुसार, iPhone 17 दो नए कलर्स हरा और बैंगनी के साथ पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक दिख सकता है, जिन पर नई सीरीज के लिए विचार किया जा रहा है. Forbes की एक रिपोर्ट में लीक के अनुसार बताया गया है कि iPhone 17 Pro Max की बैटरी लगभग 5,000mAh जितनी बड़ी हो सकती है, जो iPhone 16 Pro Max की 4,676mAh की बैटरी से बड़ी है. नए Pro मॉडल में एडवांस्ड OLED पैनल्स हो सकते हैं जो बैटरी पर दबाव डाले बिना हाई ब्राइटनेस लेवल में सक्षम हों.

संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की कीमत बेस वर्जन के लिए 89,900 रुपये से शुरू हो सकती है, Air की कीमत 95,000 रुपये और Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये तक हो सकती है. हालांकि, ये सभी अभी लीक्स के अनुसार हैं. सारी सटीक जानकारी कल प्रोडक्ट्स के लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo