ये हैं 5 अव्वल दर्जे के पोर्टेबल AC, कोने-कोने को कर देते हैं लदाख जैसा ठंडा, गर्मियों की छुट्टी में देंगे सर्दी वाली फ़ील

ये हैं 5 अव्वल दर्जे के पोर्टेबल AC, कोने-कोने को कर देते हैं लदाख जैसा ठंडा, गर्मियों की छुट्टी में देंगे सर्दी वाली फ़ील

भारत जैसे देश में जहां मौसम अक्सर बदलता रहता है, गर्मियों के दौरान एक अच्छा एयर कंडीशनर बेहद जरूरी हो जाता है। हम सभी जानते हैं कि आजकल तापमान 40 डिग्री के भी पार जा रहा है, ऐसे में एसी की जरूरत को देखते हुए पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरे हैं। पोर्टेबल एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन्हें पर्मानेंट इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती और इन्हें किसी भी कमरे में रखकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में Voltas, Cruise जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स ने कई बेहतरीन पोर्टेबल एसी बाजार में उतारे हैं। इन एसी की कीमतें बजट रेंज से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक जाती हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या पोर्टेबल एसी वाकई फायदेमंद हैं?

किसी साधारण स्प्लिट या विंडो एसी की तरह, ये पोर्टेबल एसी भी कंप्रेसर और रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल करके ठंडी हवा देते हैं। इनके छोटे साइज़, एनर्जी एफ़िशिएन्सी और अलग-अलग कमरों में इस्तेमाल करने की सुविधा के कारण ये छोटे कमरों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। कुछ मॉडल्स में इनबिल्ट ह्यूमिडिफायर भी होता है, जो इन्हें अलग-अलग मौसमों में उपयोगी बनाता है। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होती, बस प्लग इन करें और ठंडी हवा के मज़े लें।

अगर आप अपने बेडरूम के लिए एक नए एसी की तलाश में हैं, तो नीचे दिए गए पोर्टेबल एसी ब्रांड्स और उनके मॉडल्स पर एक नज़र जरूर डालें, क्योंकि ये न केवल असरदार कूलिंग देते हैं बल्कि इनका इस्तेमाल भी बेहद आसान है।

यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 5 एपिसोड वाली वेब सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, इस ओटीटी पर मौजूद

Voltas Venture Slimline Tower AC (2 टन, व्हाइट)

Voltas का यह स्लिमलाइन टावर एसी 2 टन की क्षमता के साथ आता है और बड़े कमरों के लिए परफेक्ट है। यह 2700 CMH का एयरफ्लो देता है और हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाता है। इसमें लगा हाई-एफिशिएंसी कंप्रेसर लंबे समय तक कूलिंग देता है और बिजली की बचत भी करता है। इसके ब्लोअर डिजाइन और नॉइस सप्रेशन टेक्नोलॉजी की वजह से यह कम शोर करता है।

Cruise 1 टन पोर्टेबल एसी

Cruise का यह पोर्टेबल एसी 1 टन की क्षमता के साथ आता है और 90 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए अच्छा है। इसमें लगा रोटरी कंप्रेसर बेहतर हीट एक्सचेंज करता है जिससे कूलिंग ज्यादा एफेक्टिव होती है। इस एसी में ह्यूमिडिफायर की सुविधा भी है जो नमी को कम करता है। इसमें बैक्टीरिया-रोधी फ़िल्टर भी दिया गया है जो साफ हवा सुनिश्चित करता है। इसके साथ 120 डिग्री ऑटो एयर स्विंग और चार पहियों की सुविधा भी मिलती है, जिससे इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जाया जा सकता है।

AMFAH AMF-PDAC-18, 1.5 टन पोर्टेबल एसी

AMFAH का यह पोर्टेबल एसी 1.5 टन की क्षमता वाला है और मीडियम साइज कमरों के लिए सही है। इसमें 4-in-1 मोड (एयर कंडीशनर, फैन, डिह्यूमिडिफायर और ऑटो) की सुविधा मिलती है। इसमें हीटिंग का विकल्प भी दिया गया है जिससे यह अलग-अलग मौसमों में उपयोगी बन जाता है। एनर्जी-सेविंग मोड इसकी खासियत है जो बिजली की बचत करता है। एंटी-बैक्टीरियल वॉटर ट्रे और टैंक भी दिया गया है जिससे हवा साफ बनी रहती है।

Podafu पोर्टेबल एसी, 2025 मॉडल

2025 में लॉन्च हुआ यह नया पोर्टेबल एसी खासतौर पर तेज गर्मी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 1100 mL का वाटर टैंक दिया गया है जो बेहतर ठंडक देता है। इस एसी में Fan, Humidifier और Air Conditioner जैसे तीन मोड्स मिलते हैं – पानी और बर्फ डालने पर यह एयर कंडीशनर की तरह काम करता है। 3 मिस्ट मोड्स और 3 विंड स्पीड्स के साथ यह यूज़र को कस्टमाइज़ कूलिंग का विकल्प देता है।

Merishopp मोबाइल स्मॉल एयर कंडीशनर

यह छोटा पोर्टेबल एसी 750 वॉट की कूलिंग और 300 वॉट की हीटिंग क्षमता के साथ आता है। यह 6 वर्ग मीटर तक के स्थान जैसे छोटे कमरे, ऑफिस, किचन या पेट रूम के लिए बढ़िया है। ABS मटेरियल से बना यह एसी टिकाऊ और मजबूत है। इसे इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती – सिर्फ प्लग इन करें और इस्तेमाल शुरू करें। इसमें किसी बाहरी यूनिट की भी जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s आज हो रहा लॉन्च, उससे पहले ही गिर गया OnePlus 12 का प्राइस, देखें अब कितने में मिल रहा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo