चिलचिलाती गर्मी में AC जैसी भकाभक ठंडी हवा फेंकेगा कूलर, ये 5 आसान हैक कंबल ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर
जब गर्मियों में सूरज तपता है और पारा चढ़ता है, तो ठंडा रहना आराम करने से भी बढ़कर हो जाता है–यह एक जरूरत बन जाता है। वैसे तो ऐसे में हर कोई एक एयर कंडीशनर की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस करता है लेकिन यह लंबे इस्तेमाल के लिए सभी के लिए किफायती नहीं होता। और यहीं एयर कूलर एक किफायती, एनर्जी एफ़िशिएन्ट सॉल्यूशन बनकर सामने आते हैं जिससे आपको अपनी जेब को नुकसान पहुंचाए बिना तपती गर्मी को मात देने में मदद मिले।
Surveyएयर कूलरों को वाष्पीकरण की प्रकृतिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करके एफ़िशिएन्ट कूलिंग देने के लिए बनाया गया है। ये न केवल किफायती होते हैं, बल्कि ये एनवायरनमेंट और अंदर की एयर क्वालिटी के लिए भी बेहतर होते हैं। आज हम आपको कुछ प्रैक्टिकल कूलर हैक्स बताने वाले हैं जिससे आपका कूलर AC जैसी इतनी ठंडी हवा देने लगेगा कि आपको कंबल ओढ़ना पड़ जाएगा। लेकिन उससे पहले देख लेते हैं कि एयर कूलर एक स्मार्ट चॉइस क्यों हैं।
एयर कूलर क्यों चुनें?
- कम एनर्जी कंजम्पशन: एयर कूलर हमेशा ट्रैडिशनल एयर कंडीशनर्स से बहुत कम पावर कंज़्यूम करते हैं, जिससे आपको बिजली बिल की बचत करने में मदद मिलती है।
- ईको-फ्रेंडली कूलिंग: एयर कूलर में कोई हानिकारक रेफ्रीजरेंट शामिल नहीं होते, ये नैचुरल कूलिंग देने के लिए पानी और हवा का इस्तेमाल करते हैं।
- साफ एयर क्वालिटी: ये लगातार बाहर की हवा को सरक्युलेट करते हैं और धूल, पराग और प्रदूषकों को फ़िल्टर करके बाहर कर देते हैं।
- पोर्टेबल: एयर कूलर का वज़न हल्का होता है और इन्हें सरकाकर कहीं भी रखा जा सकता है, यानि इन्हें अलग-अलग कमरों में इस्तेमाल किया जा सकता है, बस थोड़े रखरखाव की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में उतारा 6000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, कीमत बस 10,499 रुपए, देखें सभी डिटेल्स
टॉप 5 एयर कूलर हैक्स
1. सही जगह पर रखें
बेहतरीन कूलिंग के लिए एयर कूलर को खिड़की या खुले दरवाज़े के पास रखें। इससे यह बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडी हवा में बदल देता है। साथ ही यह ध्यान रखें कि सही एयर फ्लो के लिए कूलर के आसपास पर्याप्त जगह हो। कूलर को बीच में रखने से हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह फैलती है।
2. नियमित सफाई और मेनटेनेंस
अच्छी तरह मेनटेन किया गया कूलर बेहतर परफॉर्मेंस देता है और लंबा चलता है। भीषण गर्मी में हफ्ते में कम से कम एक बार पानी की टंकी, कूलिंग पैड्स, और डस्ट फिल्टर्स को जरूर साफ करें। गंदे पैड्स और फ़िल्टर एयर फ्लो को रोक सकते हैं और कूलिंग एफ़िशिएन्सी घटा सकते हैं। इसलिए अपने कूलर को साफ रखें, इससे आपको लगातार और ताजी हवा मिलेगी।
3. सीधी सूरज की रोशनी से बचाएं
खिड़कियों को मोटे पर्दों, ब्लाइंड्स या रिफ्लेक्टिव फिल्म्स से ढकें ताकि आपके कमरे के अंदर गर्मी न पहुँच सके। कांच के जरिए अंदर आने वाली सूरज की रोशनी से अंदर का तापमान तेज़ी से बढ़ जाता है। सीधे सूरज से आने वाली इंफ्रारेड किरणों को रोकना आसान लेकिन प्रभावी तरीका है, जिससे कूलर की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और कमरे का तापमान कम होता है।
4. क्रॉस वेंटिलेशन बनाएं
कमरे के विपरीत खिड़की या दरवाज़े खोलकर एक नैचुरल एयर सक्यूलेशन सिस्टम बनाएं। इससे गर्म हवा बाहर चली जाती है और ताजी ठंडी हवा फैलती है। कमरे में और ज्यादा ठंडी हवा फेंकने के लिए आप कूलर के पीछे एक टेबल फैन भी रख सकते हैं।
5. उमस कम करें
सूखे मौसम में एयर कूलर सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। अगर आपके क्षेत्र में उमस ज्यादा है, तो अंदर की नमी को कम करने के लिए डीह्यूमिडिफ़ायर या वेंटिलेशन फैन का इस्तेमाल करें। उमस कम करने से आपका कूलर ज्यादा एफ़िशिएन्ट तरीके से काम कर सकता है और ज्यादा ठंडी हवा दे सकता है।
अगर आप गर्मी से बचने के लिए कुछ प्रैक्टिकल और बजट-फ्रेंडली तरीके ढूंढ रहे हैं, तो ये 5 एयर कूलर हैक्स आपकी जगह को एक ठंडी और आरामदायक जगह में बदल सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile