Kantara: Chapter 1 OTT पर उपलब्ध, जानें हिंदी में कब और कहां देखें Rishab Shetty की फिल्म ऑनलाइन? सभी डिटेल्स

Kantara: Chapter 1 OTT पर उपलब्ध, जानें हिंदी में कब और कहां देखें Rishab Shetty की फिल्म ऑनलाइन? सभी डिटेल्स

Kantara: Chapter 1 OTT Hindi: ऋषभ शेट्टी की डायरेक्शन और लीड रोल में बनी ‘Kantara: Chapter 1’ भारतीय सिनेमा की नई फेनॉमेनन बन चुकी है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस पौराणिक-एक्शन ड्रामा फिल्म ने 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. कुछ ही हफ्तों में फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से अधिक की ग्लोबल कमाई कर ली, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म का आकर्षण सिर्फ एक्शन या विजुअल्स में नहीं, बल्कि इसमें दिखाए गए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक टोन में भी है, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ता है.

कब और कहां देखें ‘Kantara: Chapter 1’ हिंदी में?

Filmibeat की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Kantara: Chapter 1’ का हिंदी डब्ड वर्जन 27 नवंबर 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा. इससे पहले इसका कन्नड़ वर्जन 31 अक्टूबर 2025 को प्राइम वीडियो पर आ चुका है, जिसमें फिल्म को कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में देखा जा सकता था.

रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल राइट्स कई करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं, जो फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को दर्शाता है. दक्षिण भारतीय फिल्मों की पारंपरिक OTT रिलीज विंडो यानी चार हफ्तों के अंतराल के बाद अब इसका हिंदी प्रीमियर भी तय हो गया है.

जंगल, विश्वास और सत्ता का टकराव

फिल्म की कहानी कदम्ब वंश काल (Kadamba Dynasty) के दौरान कर्नाटक के बनवासी क्षेत्र में सेट है. Kantara: Chapter 1 एक जंगल में रहने वाली जनजाति और एक अत्याचारी शासक के बीच के संघर्ष को दिखाती है.

कहानी सिर्फ संघर्ष पर नहीं, बल्कि इसमें देवता, भूमि और आत्मा के बीच के पवित्र रिश्ते को भी खूबसूरती से पिरोया गया है. ऋषभ शेट्टी का निर्देशन इस कथा को मिथक और रियलिज़्म के मेल से जोड़ता है जो दर्शकों को एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव देता है.

फिल्म का सिनेमैटिक ग्रैंड्योर अरविंद एस. कश्यप की सिनेमैटोग्राफी से और निखरता है, जो कर्नाटक के रहस्यमय और पवित्र परिदृश्यों को जीवंत बनाता है. बैकग्राउंड स्कोर बी. अजीनीश लोकनाथ ने तैयार किया है, जिन्होंने पहले Kantara (2022) में भी अपने संगीत से जादू बिखेरा था.

कलाकार और तकनीकी टीम

फिल्म में Rishab Shetty नायक और निर्देशक दोनों की भूमिका में हैं. उनके साथ Sapthami Gowda, Gulshan Devaiah, Rukmini Vasanth, Jayaram, P.D. Satish Chandra और Prakash Thuminad नजर आते हैं. निर्माण की जिम्मेदारी Vijay Kiragandur और Hombale Films ने संभाली है, यही बैनर KGF और Salaar जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है.

समीक्षाएं और दर्शक प्रतिक्रिया

थिएट्रिकल रिलीज के हफ्तों बाद भी फिल्म के शो लगभग फुल जा रहे हैं. समीक्षकों ने Kantara: Chapter 1 को “भारत की सबसे दृश्यात्मक रूप से शानदार फिल्म” बताया है. दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि संस्कृति और आध्यात्मिकता की पुनः खोज जैसी है. IMDb पर फिल्म की रेटिंग लगातार बढ़ रही है और 9.2/10 तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo