5 साल पहले आई थी ये भूतिया फिल्म, ‘दिमाग’ फाड़ देती है कहानी, हर सीन में खुलता है नया राज

5 साल पहले आई थी ये भूतिया फिल्म, ‘दिमाग’ फाड़ देती है कहानी, हर सीन में खुलता है नया राज

Horror Film: OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर कई हॉरर और थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. लेकिन, कई ऐसी हॉरर मूवी भी उपलब्ध हैं जो आपके रात की नींद खराब कर सकती है. हम आपको 5 साल पुरानी ऐसी ही एक मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस मूवी को देखकर आप जितना डरेंगे उससे भी ज्यादा यह दिमाग में घर कर जाएगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साल 2020 में आई थी मूवी

हम बात कर रहे हैं साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘Bulbbul’ की. यह उन चुनिंदा कहानियों में से एक है, जो डर के साथ गहराई से सोचने पर मजबूर करती है. यह सिर्फ एक भूतिया कहानी नहीं है, बल्कि पितृसत्ता, महिला सशक्तिकरण और समाज के दोहरे मापदंडों पर एक करारा व्यंग्य भी है.

फिल्म की कहानी 19वीं सदी के बंगाल में सेट है. छोटी उम्र में बुलबुल (त्रिप्ती डिमरी) की शादी ठाकुर महेंद्र (राहुल बोस) से होती है, जो उम्र में उससे कई गुना बड़ा होता है. बुलबुल धीरे-धीरे महल और इसके माहौल से घुल-मिल जाती है. लेकिन जब उसके जीवन में क्रूरता, हिंसा और विश्वासघात का साया पड़ता है, तब कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है.

गांव में अचानक मर्दों की रहस्यमयी मौतें होने लगती हैं. सभी को लगता है कि ये किसी चुड़ैल का काम है, जो पेड़ों पर उल्टी लटकी रहती है. लेकिन जब सत्‍येंद्र (अविनाश तिवारी) वापस गांव आता है तो उसे शक होता है कि इन हत्याओं के पीछे कोई और सच्चाई छिपी है. Bulbbul में त्रिप्ती डिमरी ने अपनी भूमिका में गहराई और ताकत दोनों दिखाए हैं. राहुल बोस ने दोहरी भूमिका निभाई है और पाओली डैम व परमब्रत चट्टोपाध्याय ने भी दमदार अभिनय किया है.

IMDb रेटिंग और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IMDb पर इस फिल्म को 6.6/10 की रेटिंग मिली है और इसकी सिनेमैटोग्राफी खास तौर पर सराही गई है. अंशुमान महाले की सिनेमैटोग्राफी और अमित त्रिवेदी का म्यूज़िक फिल्म को एक अलग ही लेयर देता है. फिल्म Netflix पर हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है. अगर आप सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि एक सोचने-वाली और स्टाइलिश फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें खूबसूरती और डर दोनों हों तो Bulbbul आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड पिक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo