इस महीने OTT पर एंटरटेनमेंट का तूफान! Rana Naidu 2, Snow White समेत ये हैं 7 धमाकेदार लेटेस्ट रिलीज़

इस महीने OTT पर एंटरटेनमेंट का तूफान! Rana Naidu 2, Snow White समेत ये हैं 7 धमाकेदार लेटेस्ट रिलीज़

अगर आप भी हर हफ्ते की तरह इस बार भी सोच रहे हैं कि क्या नया देखा जाए, तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले कुछ धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार हो जाइए। Netflix, Prime Video और JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज़ और फिल्मों की एक लंबी लिस्ट आई है, जिनमें राणा नायडू सीजन 2 और Karan Johar द्वारा होस्ट किया गया रियलिटी शो ‘The Traitors’ सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। ड्रामा, एक्शन, डॉक्यूमेंट्री और ट्रांसजेंडर जीवन पर आधारित कहानियों से भरी यह लिस्ट वीकेंड एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस महीने की कूछ बड़ी OTT रिलीज़

10 जून – Padakkalam (JioHotstar)

यह एक बेहतरीन मलयालम फिल्म है जिसमें सूरज वेंजारामूड और शराफ़ उदीन की जोड़ी देखने को मिलेगी। हल्के-फुल्के डायलॉग्स और इमोशन के साथ यह फिल्म गहरी छाप छोड़ती है।

11 जून – Snow White (JioHotstar)

यह हॉलीवुड फिल्म Snow White का नया वर्जन है जिसमें Rachel Zegler मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म क्लासिक 1937 एनिमेटेड फिल्म पर आधारित है, जहां एक राजकुमारी अपनी सौतेली मां से बचने के लिए भागती है।

यह भी पढ़ें: 8.2 की IMDb रेटिंग वाली फिल्म ने OTT पर आते ही जमाया दबदबा, इस ओटीटी पर मौजूद

11 जून – The Traitors (Prime Video)

राजस्थान की पृष्ठभूमि में बने इस शो में 20 सेलिब्रिटीज़ एक गेम में हिस्सा लेते हैं। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में रफ्तार, उर्फी जावेद, करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर समेत कई सितारे नजर आएंगे।

11 जून – Titan: The OceanGate Disaster (Netflix)

यह एक डोक्यूमेंट्री है जो टाइटन दुर्घटना पर आधारित है। इसमें CEO की प्रसिद्धि की चाह और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को हादसे का कारण बताया गया है।

12 जून – Fubar Season 2 (Netflix)

Arnold Schwarzenegger की एक्शन में वापसी! इस बार ल्यूक और उसकी बेटी का सामना एक पुराने दुश्मन से होता है जो पूरी दुनिया को संकट में डाल सकता है।

13 जून – Rana Naidu Season 2 (Netflix)

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में है। इस बार कहानी ज्यादा इमोशनल और पर्सनल है, और गैंग वॉर भी ज्यादा तेज हो गया है। अर्जुन रामपाल भी इस सीज़न में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार जरूर देखें ये 10 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8 के पार, दूसरी वाली तो आज ही देख डालें

13 जून – In Transit (Prime Video)

रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में 9 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सच्ची कहानियों को दिखाया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo