Hit 3 से लेकर Retro तक, इन नई साउथ फिल्मों ने OTT पर लगा रखी है आग! तीसरी वाली का तो जवाब नहीं

Hit 3 से लेकर Retro तक, इन नई साउथ फिल्मों ने OTT पर लगा रखी है आग! तीसरी वाली का तो जवाब नहीं

साउथ इंडियन सिनेमा ने पिछले कुछ वर्षों में न केवल देशभर में बल्कि दुनिया भर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। अब जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दौर चल रहा है, तो साउथ की फ़िल्में और वेब सीरीज़ OTT पर भी जमकर धमाल मचा रही हैं। चाहे वह रौंगटे खड़े कर देने वाले क्राइम थ्रिलर हों या दिल को छू लेने वाले फैमिली ड्रामा, हर जॉनर में साउथ इंडियन कंटेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्मों और शोज़ ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से काफी सराहना बटोरी है और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यहां हम आपको बता रहे हैं नई रिलीज़ हुई ऐसी चार साउथ इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में, जो OTT पर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं और जिनका कंटेंट वाकई काबिल-ए-तारीफ है। अगर आप भी कुछ नया और दमदार देखना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है!

Hit: The Third Case

कहां देखें: Netflix

“हिट: द थर्ड केस” का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है। इस गहट क्राइम थ्रिलर में नानी, SP अर्जुन सरकार के तौर पर अपनी भूमिका को दोहरा रहे हैं। इस बार अर्जुन एक पेचीदा डार्क-वेब मर्डर केस में उतरे हैं, जो कई नाउम्मीद मोड़ लेता है। हिट 3 अपने तगड़े स्क्रीनप्ले और डरावने विजुअल्स के साथ ओटीटी पर दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रख रही है। इसकी IMDb रेटिंग 7.2 है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, कहानी और कहां देखें डिटेल्स के साथ 5 अन्य धमाकेदार वेब सीरीज

Thudarum

कहां देखें: JioHotstar

यह एक रोमांचक मलयालम थ्रिलर है जिसमें मोहनलाल एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी चोरी हुई कार एक उच्च-दांव वाले ड्रग घोटाले का पर्दाफाश करने की चाबी बन जाती है। Thudarum अपनी जमीनी कहानी और मोहनलाल की शानदार परफॉर्मेंस के साथ सस्पेंस को अंत तक बनाए रखती है। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है।

Tourist Family

कहां देखें: JioHotstar

शशिकुमार और सिमरन ने इस इमोशनल ड्रामा में दमदार एक्टिंग की है। यह एक श्रीलंकाई तमिल परिवार के बारे में है, जो चेन्नई में गुजर-बसर करने के लिए मलयाली होने का दिखावा करता है। यह टूरिस्ट फैमिली पहचान और प्रवास के विषयों को खूबसूरती से पेश करती है, और अलग-अलग क्षेत्रों के दर्शकों को जोड़ती है। आपको बता दें यह फिल्म अभी ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कल 2 जून से आप इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.6 है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है।

Retro

कहां देखें: Netflix

“रेट्रो” सूर्या की 50वीं फिल्म है जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। यह फिल्म रोमांस और एक्शन को एक रेट्रो-स्टाइल की कहानी के साथ मिलाती है। 90 के दशक में सेट यह फिल्म एक ऐसे आदमी के बारे में है जो एक प्यार और बदले के मिशन पर है। सूर्या की करिश्माई परफॉर्मेंस और फिल्म के स्टाइलाइज़्ड ट्रीटमेंट ने इसे ओटीटी पर एक खास पहचान दी है। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है।

टॉप की IMDb रेटिंग और भरपूर पॉज़िटिव रिव्यूज़ के साथ ये फिल्में खुद को एक मस्ट-वॉच बनाती हैं। अगर आप वाकई कुछ नए और दमदार कंटेंट की तलाश में हैं जो आपको शुरू से आखिर तक अपनी सीटों से बांधे रखे, तो ये नई ओटीटी फिल्में आपके लिए मनोरंजन का फुल तड़का हैं और यकीनन आपको भी ये उतनी ही पसंद आएंगी।

यह भी पढ़ें: 7.2 की IMDb रेटिंग वाली बेस्ट साउथ थ्रिलर, गूंगे बाप की कहानी झकझोर देगी दिलों-दिमाग, ओटीटी पर काट रही गदर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo