Ek Chatur Naar OTT Release: दिमाग घूमा देगी ये सस्पेंस वाली कहानी, IMDb पर तगड़ी रेटिंग, जानें कब और कहां देखें
2012 की सुपरहिट फिल्म Oh My God के बाद निर्देशक Umesh Shukla एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अपनी नई फिल्म Ek Chatur Naar को लेकर वह चर्चा में हैं. यह फिल्म कॉमेडी और थ्रिलर का ऐसा अनोखा संगम है, जिसमें हंसी के बीच गहराई से बुनी गई एक सस्पेंस-ड्रिवन कहानी है. सितंबर 2025 में थिएटर में रिलीज होने के बाद, अब यह फिल्म Netflix India पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
Surveyकहानी
Ek Chatur Naar की कहानी छोटे शहर की एक विधवा ममता (Divya Khossla) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिखने में भोली लेकिन बेहद चतुर है. एक दिन उसे एक भ्रष्ट टाइकून का फोन मिलता है, और इसी फोन के जरिए वह अपनी गरीबी मिटाने के लिए ब्लैकमेल की जोखिम भरी योजना बनाती है.
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, मामूली मौका एक शक्ति, लालच और विश्वासघात के खेल में बदल जाता है. फिल्म में ममता की चतुराई और हिम्मत दोनों दिखाई देती हैं वह सिस्टम से भिड़ती है और साथ ही खुद को बचाने की जद्दोजहद में भी लगी रहती है.
कब और कहां देखें ‘Ek Chatur Naar’
फिल्म अब Netflix India पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शक इसे 7 नवंबर 2025 से अपने Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. सितंबर में थिएटर रिलीज के बाद, OTT पर इसकी एंट्री का दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था.
ट्रेलर और फिल्म का टोन
फिल्म का ट्रेलर दिखाता है कि ममता कैसे एक साधारण महिला से मास्टरप्लानर बन जाती है. वह एक भ्रष्ट बिजनेसमैन को सबक सिखाने के लिए ब्लैकमेल के जाल में उतरती है. कहानी में डार्क ह्यूमर, मनोवैज्ञानिक खेल और सस्पेंस की दिलचस्प परतें हैं.
हर मोड़ पर दर्शकों को चौंकाने वाले ट्विस्ट हैं एक पल में हंसी, तो अगले ही सीन में तनाव और रहस्य. उमेश शुक्ला ने एक बार फिर साबित किया है कि कॉमेडी के पीछे भी गहरी कहानी और सामाजिक व्यंग्य छिपा हो सकता है.
कलाकार और क्रू
फिल्म में Divya Khossla ममता के किरदार में हैं, जबकि Neil Nitin Mukesh एक हाई-टेक टाइकून के रूप में दिखते हैं. इनके अलावा Chhaya Kadam, Rajat Bhatt, Heli Daruwala और Rajniesh Duggall अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन Umesh Shukla ने किया है, जबकि प्रोडक्शन Zeeshan Ahmad, Ashish Wagh और खुद शुक्ला की Merry Go Round Studios ने संभाला है.
समीक्षा और दर्शकों की प्रतिक्रिया
थिएटर रिलीज के दौरान Ek Chatur Naar को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं जहां कुछ दर्शकों ने इसे उमेश शुक्ला की सबसे स्मार्ट फिल्म कहा, वहीं कुछ को इसकी गति थोड़ी धीमी लगी. हालांकि, फिल्म ने IMDb पर 8.8/10 की रेटिंग हासिल की है, जो दर्शाता है कि OTT दर्शक इसे बेहतर रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile