केवल 3 एपिसोड की सीरीज, शुरू होते ही सिहर उठती है आत्मा..ये हिंदी सीरीज अकेले देखने से पहले 10 बार सोचें!

केवल 3 एपिसोड की सीरीज, शुरू होते ही सिहर उठती है आत्मा..ये हिंदी सीरीज अकेले देखने से पहले 10 बार सोचें!

Best Horror Series in Hindi: अगर आपको लगता है कि हॉरर फिल्में या सीरीज आपको डरा नहीं सकतीं तो Netflix की Ghoul आपके इस भरोसे को तोड़ने के लिए तैयार है. यह भारतीय मिनी-सीरीज इंसानी दिमाग के सबसे डरावने कोनों को खंगालती है. इसमें सुपरनैचुरल हॉरर और सामाजिक-राजनीतिक कमेंट्री का जबरदस्त मिक्स्चर है. यह इतनी डरावनी है कि आप इसे अकेले देखने से पहले दो बार सोचेंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ghoul एक तीन एपिसोड की हॉरर-थ्रिलर मिनी-सीरीज है. यह साल 2018 में Netflix पर रिलीज हुई थी. इसे पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया और Blumhouse Productions, Phantom Films और Ivanhoe Pictures ने प्रोड्यूस किया. यह Netflix की दूसरी भारतीय ओरिजिनल सीरीज थी, जो Sacred Games के बाद आई.

राधिका आप्टे लीड रोल में

सीरीज में राधिका आप्टे ने नीदा रहीम का रोल निभाया है, जो एक नई मिलिट्री इंटेरोगेटर है. कहानी एक डायस्टोपियन फ्यूचर में सेट है, जहां सख्त सरकार का राज है. यह एक दूर-दराज के डिटेंशन सेंटर में होती है, जहां एक रहस्यमयी कैदी, अली सईद (महेश बलराज) अजीब व्यवहार करता है. जैसे-जैसे नीदा उसके अतीत को खंगालती है, उसे एक डरावना सच पता चलता है, जो हकीकत और सुपरनैचुरल के बीच की लाइन को धुंधला कर देता है.

IMDb पर 7 रेटिंग

Ghoul को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब वाहवाही मिली है. Rotten Tomatoes पर इसे 83% अप्रूवल रेटिंग मिली, जहां क्रिटिक्स ने इसके हॉरर को असरदार बताया. कई यूजर्स ने राधिका आप्टे की उलझन भरे किरदार के रोल को शानदार कहा. IMDb पर इस मिनी-सीरीज को 7 रेटिंग मिली है.

आप Ghoul को Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस सीरीज में तीन एपिसोड्स, हर एक करीब 45 मिनट का है जो इसे वीकेंड बिंज के लिए परफेक्ट बनाते हैं. लेकिन इसके भारी थीम्स और डरावने सीन की वजह से आपको इसे अकेले में देखने की सलाह नहीं दी जाती है.

भारत में हॉरर जॉनर को अक्सर भूत-प्रेत तक सीमित रखा जाता है. लेकिन, Ghoul एक नया नजरिया लाता है. यह सियासी मुद्दों और सुपरनैचुरल डर को मिलाकर कुछ अलग पेश करता है. यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो डर के साथ गहरी कहानी चाहते हैं. अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो इसको आज ही देखने का प्लान बना लें.

और पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें TVF की ये 5 धांसू सीरीज, फैमली संग लें एंटरटेनमेंट का डोज, हंसी-इमोशन का कंबीनेशन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo