‘Baramulla’ OTT Release: देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, क्राइम के साथ तंत्र-मंत्र.. कमजोर दिलवाले दूर रहें, जानें कब और कहां देखें ये दमदार सीरीज

‘Baramulla’ OTT Release: देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, क्राइम के साथ तंत्र-मंत्र.. कमजोर दिलवाले दूर रहें, जानें कब और कहां देखें ये दमदार सीरीज

Baramulla OTT Release: कश्मीर की खूबसूरत, बर्फीली वादियां… लेकिन इस जन्नत जैसी खूबसूरती के पीछे छिपा है एक खौफनाक राज. बच्चे गायब हो रहे हैं, और किसी को नहीं पता कि क्यों. यह सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं है, बल्कि इसमें सुपरनैचुरल और तंत्र-मंत्र (occult) का ऐसा तड़का है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. अगर आप भी एक दमदार मिस्ट्री थ्रिलर की तलाश में हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बारामूला’ (Baramulla) नाम की यह नई इंडियन थ्रिलर जल्द ही Netflix पर दस्तक देने वाली है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Baramulla की कहानी

‘बारामूला’ का ऑफिशियल ट्रेलर कश्मीर के दिल दहला देने वाले खूबसूरत लैंडस्केप और वहां घट रही बेचैन करने वाली घटनाओं की एक झलक देता है. ट्रेलर में हम देखते हैं कि बर्फ से ढके बारामूला शहर में एक नए डीएसपी, रिदवान सैयद (मानव कौल) का ट्रांसफर होता है. वह अपने परिवार के साथ इस शांत शहर में एक नई शुरुआत करने के लिए आता है. लेकिन ‘शांत’ दिखने वाला यह शहर वैसा है नहीं. जैसे ही एक छोटा लड़का रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो जाता है, रिदवान की जांच उसे एक ऐसी अंधेरी दुनिया में खींच ले जाती है जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

यह कोई आम क्राइम नहीं है. रिदवान को जल्द ही एहसास होता है कि इस केस के तार सुपरनैचुरल घटनाओं और तंत्र-मंत्र (occult) से जुड़े हुए हैं, जो इस क्षेत्र की लोककथाओं और आधुनिक कल्पनाओं का हिस्सा हैं. फिल्म सिर्फ मिस्ट्री और सस्पेंस पर ही नहीं, बल्कि उस परिवार के दर्द और डर पर भी फोकस करती है, जो इस असाधारण स्थिति से गुजर रहा है.

कास्ट एंड क्रू

इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार है. मुख्य भूमिका में बेहतरीन एक्टर मानव कौल हैं, जो डीएसपी रिदवान सैयद का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ भाशा सुंबली, कियारा खन्ना, मासूम मुमताज खान और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म को आदित्य सुहास ने लिखा और डायरेक्ट किया है. लेकिन इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा हाईलाइट इसके प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर (जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ डायरेक्ट की थी) और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. Jio Studios और B62 Studios जैसे बड़े नामों के जुड़ने से यह साफ है कि फिल्म का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर किया गया है.

कब और कहां देखें ‘बारामूला’?

अगर आप इस सुपरनैचुरल थ्रिलर को देखने के लिए उत्साहित हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ‘बारामूला’ 7 नवंबर, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर इसके सुपरनैचुरल एलिमेंट्स की वजह से काफी बज बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता सालभर वाला प्लान लॉन्च, डेटा और अनलमिटेड कॉलिंग का मिलेगा मजा, फ्री में देख पाएंगे TV, कंपनी का धांसू ऑफर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo