OTT की वो 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जिन्हें देख अच्छे-अच्छों का दिमाग पड़ जाता है सुन्न, IMDb रेटिंग में भी टॉप

OTT की वो 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जिन्हें देख अच्छे-अच्छों का दिमाग पड़ जाता है सुन्न, IMDb रेटिंग में भी टॉप

OTT प्लेटफॉर्म Sony LIV पर कई ऐसी शानदार क्राइम थ्रिलर सीरीज मौजूद हैं, जो दर्शकों को अपराध की गहराइयों में ले जाती हैं. इनमें कहीं आतंकवाद की साजिशों का जाल दिखाया गया है, तो कहीं भारतीय सेना के ऑपरेशनों की रोमांचक झलक. इन 7 सीरीज में ऐसे कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखते हैं. खास बात यह है कि इनमें से चार कहानियां असली घटनाओं से प्रेरित हैं. आइए आपको इन सबके बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Tabbar

इस सीरीज की कहानी पंजाब के जालंधर में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी एक अप्रत्याशित घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है. पवन मल्होत्रा ने ओमकार सिंह का दमदार किरदार निभाया है, जिसका बेटा गलती से एक प्रभावशाली नेता के बेटे की हत्या कर देता है. सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है.

Manvat Murders

यह सीरीज कथित तौर पर एक असली मर्डर मिस्ट्री केस से प्रेरित है. इसकी कहानी किताब ‘फुटप्रिंट ऑन द सैंड ऑफ क्राइम’ पर आधारित है. शो में आशुतोष गोवारिकर ने एक अहम भूमिका निभाई है. इस रोमांचक सीरीज को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग प्राप्त हुई है.

Avrodh: The Siege Within

अगर आपने फिल्म ‘उरी’ देखी है, तो यह सीरीज उसी विषय को और गहराई से दिखाती है. इसमें भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कई अनदेखे पहलुओं और सैनिकों की बहादुरी को विस्तार से दर्शाया गया है. दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना पाने वाली इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है.

Undekhi

यह सीरीज समाज और अपराध की सच्चाइयों को एक अनोखे ढंग से पेश करती है. गैंगस्टर रिंकू के किरदार में सूर्य शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया है, जबकि हर्ष छाया का ‘पापाजी’ का रोल दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ता है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग दी गई है.

Jehanabad – Of Love and War

बिहार में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित यह क्राइम थ्रिलर 2005 के दौर की कहानी बयान करती है. कहा जाता है कि इसकी कहानी जहानाबाद प्रिजन अटैक से प्रेरित है. इसमें प्यार, विश्वासघात और मानवीय भावनाओं के कई पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. इसे आईएमडीबी पर 6.8 रेटिंग मिली है.

Tanaav

यह सीरीज कश्मीर घाटी में आतंकवाद और भारतीय सैनिकों के संघर्ष को रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है. यह इजराइली शो ‘फौदा’ की भारतीय एडेप्टेशन है, जिसे निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बखूबी पेश किया है.

Your Honor

इस थ्रिलर ड्रामा में एक जज की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए नैतिकता की सीमाएं लांघ जाता है. जज के किरदार में जिमी शेरगिल का अभिनय बेहद प्रभावशाली रहा है.

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला स्पेशल फोन, Galaxy Z Fold 7 को भी दे दिया पीछे, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo