असली कहानी, गैंगस्टर्स और ट्विस्ट का खजाना हैं ओटीटी की ये 5 क्राइम सीरीज, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद

असली कहानी, गैंगस्टर्स और ट्विस्ट का खजाना हैं ओटीटी की ये 5 क्राइम सीरीज, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद

Netflix और Amazon Prime Video जैसे इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच भारतीय प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अपने दमदार वेब सीरीज कंटेंट के ज़रिए खास पहचान बनाई है. पिछले कुछ वर्षों में दर्शकों की दिलचस्पी थ्रिलर और क्राइम से जुड़ी कहानियों की ओर बढ़ी है, और ZEE5 ने इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कई शानदार कंटेंट पेश किए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यहां हम आपको ZEE5 की 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. इनमें से तीन सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं और एक पॉपुलर कोरियन ड्रामा का हिंदी रीमेक है. कुछ शोज के तीन सीजन भी आ चुके हैं और IMDb रेटिंग भी काफ़ी ज़बर्दस्त है.

अभय

ZEE5 की सबसे चर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में से एक है ‘अभय’, जिसमें कुणाल खेमू एक ईमानदार और बुद्धिमान पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आते हैं. अब तक इस सीरीज के तीन सीज़न आ चुके हैं और हर सीज़न में अलग-अलग मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है, जो असली घटनाओं से प्रेरित होती हैं. खास बात यह है कि इनमें से एक कहानी कुख्यात निठारी हत्याकांड पर आधारित है. पहले सीज़न को IMDb पर 8, दूसरे को 7.8 और तीसरे को 7.6 की रेटिंग मिली है.

ऑटो शंकर

1980 के दशक में चेन्नई में अपराध की दुनिया में नाम कमाने वाला गौरी शंकर, जिसे लोग ‘ऑटो शंकर’ के नाम से जानते हैं, इस सीरीज का मुख्य किरदार है. ZEE5 की यह सीरीज मूल रूप से तमिल में बनी है, लेकिन इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है. गौरी शंकर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था, जो बाद में अवैध शराब, वेश्यावृत्ति और हत्याओं के धंधे में उतर गया. इस सीरीज ने उसकी जिंदगी के काले पहलुओं को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश किया है. IMDb पर इसे 6.9 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें; भूल जाएंगे Ratsasan की साइको किलिंग, 1 घंटे 29 मिनट की ये फिल्म देख कांप जाएगी रूह, झिंझोड़ कर रख देगा क्लाइमैक्स

रंगबाज़

ZEE5 की एक और दमदार पेशकश है ‘रंगबाज़’, जो भारत के एक कुख्यात गैंगस्टर्स की ज़िंदगी पर आधारित है. यह शो अब तक तीन सीजन में आ चुका है और हर सीजन एक नए गैंगस्टर की कहानी कहता है. पहले सीजन की कहानी उत्तर प्रदेश के शिव प्रकाश शुक्ला पर आधारित है, दूसरा राजस्थान के आनंदपाल सिंह की जिंदगी पर, जबकि तीसरा सीजन कथित रूप से बिहार के शहाबुद्दीन से प्रेरित है. पहले सीजन को IMDb पर 8, दूसरे को 8.8 और तीसरे को 7.8 की शानदार रेटिंग मिली है.

दुरंगा

अगर आपको कोरियन ड्रामाज पसंद हैं, तो ‘दुरंगा’ उनमें से एक की बेहतरीन भारतीय रीमेक है जिसे मिस नहीं किया जा सकता. यह कोरियन शो ‘Flower of Evil’ का हिंदी अडॉप्टेशन है, जिसमें गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य किरदारों में हैं. कहानी एक आदर्श पति-पत्नी के जीवन से शुरू होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, राज़ खुलते हैं कि पति का अतीत एक सीरियल किलर से जुड़ा हुआ है. शो में दृष्टि एक पुलिस ऑफिसर बनी हैं, और गुलशन का किरदार रहस्यमय मोड़ लेता है. इस सीरीज को IMDb पर पहले सीजन के लिए 7.4 और दूसरे के लिए 7.2 रेटिंग मिली है.

बिच्छू का खेल

क्राइम थ्रिलर की इस लिस्ट में दिव्येंदु शर्मा की ‘बिच्छू का खेल’ भी शामिल है, जिसमें वह एक लेखक के किरदार में नजर आते हैं, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए क्राइम की दुनिया में कदम रखता है. इस सीरीज में डायलॉग्स, रिवेंज और थ्रिल तीनों का जबरदस्त तालमेल है. हालांकि इसे ‘मिर्जापुर’ जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, लेकिन कंटेंट के लिहाज से इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें; 1 इंसान ने निभाए 10 किरदार, पंचायत-गुल्लक को तगड़ी टक्कर, IMDb रेटिंग 8.8, फुल ऑन धमाका है ये कॉमेडी सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo