12 साल पहले आई थी ये बॉलीवुड फिल्म, Squid Game जैसी है पूरी कहानी, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

12 साल पहले आई थी ये बॉलीवुड फिल्म, Squid Game जैसी है पूरी कहानी, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

Squid Game को लेकर काफी क्रेज है. भारत में भी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है. अब इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है. लेकिन, 12 साल पहले एक बॉलीवुड फिल्म आई थी जिसका कॉन्सेप्ट काफी हद तक Squid Game से मिलता-जुलता है. आज भी इस फिल्म की काफी तारीफ होती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम बात कर रहे हैं कि 12 साल पहले आई टेबल नंबर 21 की. यह थ्रिलर फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आपको इसको अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए. इसमें परेश रावल के अलावा राजीव खांडेलवाल और टीना देसाई मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का नाम Article 21 से आया है, जो भारतीय संविधान में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करता है.

टेबल नंबर 21 की कहानी

विवान (Rajeev Khandelwal) और सिया (Tina Desai) एक सामान्य जिंदगी जीते हैं. उन्हें Fiji में एक ट्रॉपिकल वेकेशन का इनाम मिलता है. अपनी शादी की सालगिरह पर वे एक लग्जरी रिसॉर्ट में लंच और 5-स्टार होटल में ठहरने का मजा लेते हैं. रेस्तरां में Mr. खान (परेश रावल) से मिलने पर वे उत्साहित हो जाते हैं.

वह उन्हें 21 करोड़ रुपये के लिए “टेल ऑल ट्रुथ” गेम खेलने का ऑफर देता है. आठ सवालों के ईमानदार जवाब और टास्क पूरे करने पर इनाम मिलेगा. विवान और सिया खेल शुरू करते हैं लेकिन सवाल और टास्क व्यक्तिगत हो जाते हैं. हर सवाल उनकी जिंदगी से जुड़ा होता है. जब वे खेल छोड़ना चाहते हैं, खान बताता है कि बाहर निकलना मुमकिन नहीं. खान कौन है? क्या विवान और सिया 21 करोड़ जीत पाएंगे? इसको लेकर पूरी कहानी है.

Squid Game से समानता

टेबल नंबर 21 और Squid Game में साधारण लोग बड़े इनाम के लिए खतरनाक गेम्स खेलते हैं. टेबल नंबर 21 में विवान और सिया रिसॉर्ट में गेम खेलते हैं, जो उनकी कमजोरियों को उजागर करता है. Squid Game में लोग बच्चों के खेलों में जानलेवा दांव लगाते हैं. दोनों कहानियां मानव मनोविज्ञान और नैतिक दुविधाओं को दिखाती हैं. टेबल नंबर 21 साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन पर केंद्रित है, जबकि Squid Game फिजिकल हिंसा पर.

लालच की कीमत

दोनों कहानियां लालच, हताशा और भ्रष्टाचार को दर्शाती हैं. Squid Game में कर्ज से जूझते लोग गेम खेलते हैं. टेबल नंबर 21 में विवान और सिया का लालच उन्हें मुश्किल में डालता है. फिल्म दिखाती है कि पैसों की चाह में लोग अनैतिक कदम उठाते हैं. टेबल नंबर 21 को IMDb पर 7 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा Prime Video पर भी इस फिल्म को आप देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo