मोटोरोला ने मात्र 17,999 रुपए में पेश कर दिया वॉटरप्रूफ फोन, 5500mAh की है बैटरी, पानी के अंदर भी ले सकते हैं फोटो
Moto G96 5G स्मार्टफोन को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
यह हैंडसेट डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है।
यह देश में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Moto G96 5G स्मार्टफोन को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4k रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 32M फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। इस फोन की डिस्प्ले वॉटर टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड भी है। Moto G96 5G वीगन लेदर फिनिश में आता है और यह चार पैंटोंन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
SurveyMoto G96 की भारत में कीमत, उपलब्धता
मोटो जी96 की भारत में कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है जो 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid, और Greener Pastures कलर ऑप्शन्स में लाया गया है। यह देश में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G96 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटो जी96 में 6.67-इंच फुल HD+ 10-बिट कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, वॉटर टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित हैलो यूआई स्किन के साथ आता है और इसे तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
ऑप्टिक्स के लिए Moto G96 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP Sony 700C प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और एक 8MP अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। फोन के सभी कैमरे 4K पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसमें एआई फोटो एन्हांसमेंट जैसे मोटो एआई इमेजिंग फीचर्स भी मौजूद हैं।
मोटो जी96 में 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल नैनो सिम, ब्लूटूथ 5.2, वाईफ़ाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही साथ यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से भी लैस है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 बनाम Nothing Phone 3a Pro: कौन है मिड-रेंज सेगमेंट का असली चैंपियन?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile