Starlink का लॉन्च अब बस एक कदम दूर, जल्द मिलने वाला है फाइनल अप्रूवल, जानिए डिटेल्स

Starlink का लॉन्च अब बस एक कदम दूर, जल्द मिलने वाला है फाइनल अप्रूवल, जानिए डिटेल्स

भारत में Elon Musk की कंपनी Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए जल्द ही फाइनल लेटर मिलने की संभावना है। अभी के लिए सरकार ने कंपनी को भारत में अपनी सेवा की टेस्टिंग करने की अनुमति दी है। हालांकि, कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को देश के रेगुलेटर्स को अपनी सेवाओं का प्रदर्शन करना होगा और सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी भी जरूरी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फाइनल अप्रूवल डॉक्युमेंट तैयार

ET टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथोराइज़ेशन सेंटर (IN-SPACe) ने Starlink को आखिरी मंजूरी देने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। इससे पहले IN-SPACe ने Starlink को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि Starlink को जल्द ही भारत में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की आधिकारिक अनुमति मिल सकती है।

Starlink से पहले Eutelsat OneWeb (Bharti Airtel) और Jio Satellite को भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम एलोकेशन मिलते ही वो अपनी सेवाएं लॉन्च कर सकेंगी। हाल ही में Starlink को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस भी मिला है, जिससे यह भारत में सेवा शुरू करने वाली तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है।

यह भी पढ़ें: Facebook यूज करने वालों की प्राइवेसी खतरे में, ये फीचर ऑन करते ही एक-एक फ़ोटो स्कैन करने लगेगा ऐप, तुरंत करें ये काम

कब शुरू होगी सर्विस?

फाइनल लेटर मिलने के तुरंत बाद Starlink सेवा शुरू नहीं कर पाएगी। कंपनी को सबसे पहले भारत में अर्थ स्टेशन या बेस स्टेशन स्थापित करना होगा, जो सैटेलाइट सेवा को ऑपरेट करने के लिए जरूरी है।

इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप के बाद Starlink को सिक्योरिटी कंप्लायेंस के अनुसार नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा। इसके बाद रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाएगा। भारत में सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम का प्रशासनिक स्तर पर आवंटन टेलिकॉम डिपार्टमेंट और अन्य नियामकों द्वारा किया जाता है। Eutelsat OneWeb और Jio को साल 2022 में ही आखिरी मंजूरी मिल चुकी है। Starlink को भी अगर फाइनल अप्रूवल मिल जाता है, तो यह देश की तीसरी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन जाएगी।

Starlink ने हाल ही में बांग्लादेश और भूटान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। भारत में भी इसकी कीमत इन पड़ोसी देशों के बराबर होने की उम्मीद है। भारतीय यूजर्स को हर महीने लगभग 3,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, पहली बार में डिवाइस खरीदने का भी खर्च जुड़ा होगा।

Starlink ने भारत में अपने हार्डवेयर डिवाइसेज के सप्लाई के लिए Airtel और Jio के साथ साझेदारी की है। इसके तहत Starlink के इक्विपमेंट्स Airtel और Jio स्टोर्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को आसानी से डिवाइसेज मिल सकें।

यह भी पढ़ें: आखिरी मौका! केवल 400 रुपए में 400GB हाई-स्पीड 4G डेटा, कल खत्म हो रहा BSNL का धमाकेदार ऑफर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo