Raid 2 की OTT रिलीज डेट: जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग, उससे पहले ये 5 फिल्में देख चकरा जायगा माथा

Raid 2 की OTT रिलीज डेट: जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग, उससे पहले ये 5 फिल्में देख चकरा जायगा माथा

साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Raid 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार है। एक बार फिर अजय देवगन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ईमानदार और सख्त ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1980 के दशक में मशहूर उद्योगपति सरदार इंदर सिंह के यहां हुई एक ऐतिहासिक और लंबे समय तक चलने वाली आयकर छापेमारी से प्रेरित है। ‘रेड 2’ में एक बार फिर भ्रष्टाचारियों और सिस्टम के खिलाफ एक ईमानदार अधिकारी की जद्दोजहद को दिखाया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Raid 2 की OTT Release Date और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

फिल्म ‘रेड 2’ अब 27 जून, 2025 से Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। जिन दर्शकों ने यह फिल्म थिएटर में नहीं देखी थी या जो असली घटनाओं पर आधारित थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है।

स्टार कास्ट में बदलाव और नए चेहरे

जहां पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज़ ने लीड फीमेल रोल निभाया था, वहीं इस बार वाणी कपूर इस भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा रितेश देशमुख की एंट्री फिल्म में एक नया ट्विस्ट और रोमांच जोड़ती है।

1 मई को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। जहां एक ओर लोगों ने इसकी कहानी और कलाकारों की अदाकारी की सराहना की, वहीं कुछ ने इसकी गति और प्लॉट को और बेहतर बनाने की सलाह दी।

सच्चाई और थ्रिल से भरपूर कहानी

‘रेड 2’ में एक बार फिर जांच और न्याय की उस दुनिया में ले जाया गया है, जहां सच्चाई के रास्ते में ताकतवर और प्रभावशाली लोग खड़े हैं। यह फिल्म उन सभी दर्शकों के लिए खास है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थ्रिलर देखने के शौकीन हैं।

अगर आप भी Raid 2 के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए उससे मिलती जुलती 5 अन्य फिल्मों के विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें आप 27 जून से पहले देख सकते हैं।

  1. Vikram Vedha: यह कहानी एक पुलिसवाले और एक गैंगस्टर की है। इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में आपको एक्शन और नैतिक दुविधा का मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म JioHotstar पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है।
  2. Rocky Handsome: इस फिल्म में श्रुति हासन और जॉन अब्राहम हैं। यह भी एक बदले की रोमांचक कहानी है। इसमें आप कुछ झकझोर देने वाले एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट देखेंगे। इस फिल्म को SonyLIV पर फ्री में देखा जा सकता है।
  3. Gabbar Is Back: अक्षय कुमार की यह फिल्म सिस्टम के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन दिखाती है। इसमें श्रुति हासन और करीना कपूर भी शामिल हैं। इसे Netflix और JioHotstar पर देखा जा सकता है।
  4. Gangs Of Wasseypur: अगर आप कोयला माफिया और धनबाद की गैंग वॉर में गहराई से गोता लगाना चाहते हैं, तो मनोज बाजपेयी की यह मल्टी-जनरेशनल क्राइम सागा जरूर देखें। यह फिल्म JioHotstar और Prime Video पर देखने के लिए उपलब्ध है।
  5. Badlapur: बदलापुर एक डार्क रिवेंज थ्रिलर है, जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। यह इंटेंस एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट्स के साथ अपराध के बाद के नतीजों को दिखाती हैं। इसे आप Prime Video और Zee5 पर देख सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo