बिजली बिल आधा, ठंडक दोगुनी; यहां जानिए AC का बिल घटाने के 6 स्मार्ट तरीके!
गर्मी के दिनों में तेज़ धूप और बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) एक ज़रूरी उपाय बन गया है। लेकिन AC चलाने से बिजली का बिल बढ़ना भी एक बड़ी चिंता बन जाता है। क्या आप जानते हैं कि थोड़े से स्मार्ट बदलाव करके आप AC के बिल में अच्छी खासी बचत कर सकते हैं, बिना अपने आराम को कम किए? गर्मी में बिजली बचाने के लिए कुछ आसान और कारगर उपाय बताए हैं, जो आपके खर्च को कम करने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं वे टिप्स, जिनसे इस बार गर्मी में बिजली का बिल कम होगा और ठंडक का मज़ा बना रहेगा।
SurveyAC का बिल बचाने के 6 स्मार्ट तरीके
BEE रेटिंग वाला AC चुनें
बिजली बचाने के लिए 5-स्टार बीईई रेटिंग वाला AC खरीदें। ये AC 2 या 3-स्टार वाले मॉडल की तुलना में 25-30% तक कम बिजली खर्च करते हैं। लंबे समय में यह आपकी बिजली बिल में बड़ी बचत करेगा और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।
AC का तापमान 24°C या उससे अधिक रखें
अक्सर लोग AC का तापमान बहुत कम कर देते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। Bureau of Energy Efficiency के अनुसार, तापमान हर 1 डिग्री बढ़ाने पर लगभग 6% बिजली की बचत होती है। इसलिए 24 से 26 डिग्री के बीच तापमान रखना सबसे बेहतर है, जिससे आप आराम भी महसूस करेंगे और बिजली भी बचेगी।
AC की नियमित रुप से देखभाल करें
धूल और गंदगी से AC की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए समय-समय पर AC की सर्विसिंग कराना जरूरी है। इससे AC की कार्यक्षमता बेहतर होती है और बिजली की बचत होती है। साथ ही AC की उम्र भी बढ़ती है।
AC के साथ पंखा भी चलाएं
AC की ठंडी हवा को बेहतर फैलाने के लिए पंखा भी चालू करें। इससे कम समय में कम तापमान महसूस होगा और आपको AC का तापमान कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे बिजली की बचत होगी।
ब्लैकआउट पर्दे लगाएं
गर्मी से बचने के लिए ब्लैकआउट पर्दे लगाएं, जो धूप को रोकते हैं और कमरे को गर्म होने से बचाते हैं। आप reflective window का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो गर्मी को बाहर रखती है और ठंडक को अंदर बनाए रखती है।
सुबह और शाम प्राकृतिक वेंटिलेशन बनाएं
सुबह और शाम के ठंडे समय में खिड़कियां खोलकर प्राकृतिक हवा आने दें। इससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और AC पर निर्भरता कम होगी।
ये सुझाव अपनाकर आप इस गर्मी में आराम से ठंडक का आनंद ले सकते हैं और साथ ही बिजली के बिल में भी बचत कर सकते हैं। थोड़े से बदलाव से बड़ा फर्क आता है, तो इस गर्मी AC का सही उपयोग करें और स्मार्ट तरीके से बचत करें।
यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट पोर्टेबल एसी: झुलसती गर्मी में देते हैं सर्दी का एहसास, घर को मिनटों में बना देते हैं शिमला-मनाली
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile