Motorola Edge 60 भारत में 50MP सेल्फ़ी कैमरा, IP69 रेटिंग और कई तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस

HIGHLIGHTS

भारत में यह ग्लोबल बाजारों के मुकाबले बेहतर चिपसेट के साथ आया है।

यह सेगमेंट का एकमात्र फोन है जिसमें 50MP के दो कैमरे हैं।

इस फोन को IP68 + IP69 रेटिंग्स मिली हैं।

एक्सिस बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ 1000 रुपए की छूट मिलेगी।

Motorola Edge 60 भारत में 50MP सेल्फ़ी कैमरा, IP69 रेटिंग और कई तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस

चीनी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया नवेला स्मार्टफोन Moto Edge 60 लॉन्च कर दिया है। यह फोन इस साल की शुरुआत में ग्लोबल बाजारों में पहले ही लॉन्च हो गया था। हालांकि, भारत में यह ग्लोबल बाजारों के मुकाबले बेहतर चिपसेट के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का एकमात्र फोन है जिसमें 50MP के दो कैमरे हैं। इस डिवाइस में एक बड़ी डिस्प्ले है और इसकी कीमत काफी डीसेंट है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत देखते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Edge 60 के स्पेक्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 1.5K 120Hz क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। यह HDR10+ को ही सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है जो 12GB रैम के साथ आता है।

यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर काम करता है और यह 3 OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है। इसमें मोटो एआई फीचर्स हैं, Catch Me Up के साथ आप स्मार्ट समरी पा सकते हैं, वहीं Pay Attention के साथ रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा, और Remember This के साथ पर्सनलाइज्ड मेमोरी रीकॉल की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale 2025: धमाका ऑफर में खरीद के घर ले जाएँ iQOO के ये दमदार फोन

बात करें फोटोग्राफी की, तो इसमें एक 50MP रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 10MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा मौजूद है। फ्रन्ट में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यह एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 68W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस फोन को IP68 + IP69 रेटिंग्स मिली हैं। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी है जो तापमान से, 95% नमी से, ज्यादा ऊंचाई से सुरक्षा करता है और 1.5 मीटर तक पानी में रह सकता है। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस और टाइप-सी ऑडियो का भी सपोर्ट है।

Motorola Edge 60 की कीमत

मोटोरोला एज 60 नायलॉन जैसे फिनिश के साथ पैंटोन जिब्राल्टर सी और लेदर जैसे फिनिश के साथ पैंटोन शैमरॉक कलर ऑप्शंस में आता है। इसके सिंगल 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 25,999 रुपए है। इस फोन को 17 जून, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत एक्सिस बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ 1000 रुपए की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Starlink को भारत में मिली हरी झंडी, इतने रुपए में आएगा हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, पहले महीने की सर्विस फ्री

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo