Vivo Y300c हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 12GB रैम और 6,500mAh बैटरी, कीमत भी कम
वीवो ने अपनी Y सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है।
फोन में 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Vivo Y300c में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है।
वीवो ने अपनी Y सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन Vivo Y300c को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह तीन कलर वेरिएंट्स — ग्रीन पाइन, स्नो व्हाइट और स्टार डायमंड ब्लैक (चीनी से ट्रांसलेटेड) में उपलब्ध है। फोन में 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। आइए अब इस हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आदि पर एक नजर डालते हैं।
SurveyVivo Y300c की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y300c के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,399 (लगभग ₹16,000) है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 1,599 (लगभग ₹19,000) में उपलब्ध है। यह डिवाइस फिलहाल चीन में Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: 2 हजार रुपए के अंदर UPI पेमेंट वाले फोन, नोकिया-मोटोरोला लिस्ट में, यहां मिल रहे और भी सस्ते
Vivo Y300c के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y300c में 6.77 इंच का फुल-HD (1080×2392 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टच सैंपलिंग रेट 130Hz तक है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन OriginOS 5 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y300c में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का ब्लर कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y300c में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट और GPS जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile