Android यूजर्स के लिए आई खुशखबरी! Adobe Photoshop ऐप लॉन्च, फ्री मिल रहे प्रीमियम फीचर्स

HIGHLIGHTS

Android यूजर्स के लिए Adobe Photoshop लॉन्च

ऐप पर फ्री मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

Photoshop ऐप का अभी बीटा वर्जन उपलब्ध

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

Android यूजर्स के लिए आई खुशखबरी! Adobe Photoshop ऐप लॉन्च, फ्री मिल रहे प्रीमियम फीचर्स

Adobe ने Photoshop App को ऑफिशियली Android के लिए लॉन्च कर दिया है. इसको अभी Google Play Store पर बीटा वर्जन में फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस ऐप में Firefly AI-पावर्ड Generative Fill, Adobe Stock assets और Magic Wand जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Adobe ने इस साल की शुरुआत में iOS 15+ के लिए iPhone और iPad पर Photoshop मोबाइल लॉन्च किया था. कंपनी अब Android यूजर्स भी प्रो-लेवल फोटो एडिटिंग का मजा देना चाहती है. हालांकि, इस ऐप का स्टेबल वर्जन में थोड़ा समय लगेगा लेकिन फिलहाल आप बीटा वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको कुछ बग्स देखने को मिल सकते हैं.

Adobe Photoshop Android App

Adobe का कहना है कि Photoshop मोबाइल ऐप क्रिएटर्स को कहीं भी, कभी भी एडिटिंग का मौका देता है. इससे आप चाहे कवर आर्ट डिजाइन करना चाहते हो या वीडियो थंबनेल बनाना चाहते हो, यह ऐप सबकुछ ऑफर करता है. यह ऐप Android और iOS दोनों पर प्रो-लेवल टूल्स ऑफर करता है, जो बिगिनर्स और एक्सपीरियंस्ड यूजर्स दोनों के लिए है.

Adobe Photoshop ऐप के फीचर्स

Photoshop Android और iOS ऐप में कई दमदार फीचर्स हैं, और जल्द ही और कैपेबिलिटी जुड़ने वाली हैं. कंपनी के अनुसार इसमें नीचे दिए टूल्स ऐड-ऑन होने वाले हैं.

  • सेलेक्शन टूल्स: Object Select और Magic Wand से इमेज के हिस्सों को तेजी से और सटीकता से सेलेक्ट करें.
  • ब्रश टूल्स: Spot Healing Brush और Clone Stamp से ऑन-द-गो रीटचिंग और इमेज रिफाइनमेंट आसान बनाता है.
  • Generative Fill: Adobe के Firefly AI से पावर्ड, टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स से इमेज में एलिमेंट्स जोड़े या हटाएं या मॉडिफाई किए जा सकते हैं. मिसाल के लिए, “स्काई में बादल जोड़ो” बोलकर मिनटों में आप फोटो को चेंज कर सकते हैं.
  • एडजस्टमेंट लेयर्स और ब्लेंड मोड्स: एक्सपीरियंस्ड यूजर्स के लिए एडवांस्ड एडिटिंग फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.
  • फ्री Adobe Stock एसेट्स: ऐप में क्यूरेटेड इमेज और डिजाइन रिसोर्स डायरेक्टली यूज कर सकते हैं.

Adobe का कहना है कि ये फीचर्स बिगिनर्स को आसान एडिटिंग और प्रो यूज़र्स को मोबाइल पर फ्लेक्सिबल टूल्स देते हैं.

Adobe Photoshop ऐप की उपलब्धता

Android यूजर्स के लिए Photoshop ऐप Google Play Store पर बीटा वर्जन में फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यह Android 11 या उससे ऊपर वाले डिवाइस पर काम करेगा. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए Adobe फोन में 6GB RAM रिकमेंड करता है, लेकिन 8GB+ RAM पर यह बेस्ट परफॉर्मेंस देगा.

आईफोन यूजर्स के लिए iOS वर्जन Apple App Store पर पहले से उपलब्ध है और ऐप को रेगुलर अपडेट्स मिल रहे हैं. यह iOS 15+ डिवाइसेज़ (iPhone 6s और ऊपर) को सपोर्ट करता है.

Adobe Photoshop ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

Google Play Store या Apple App Store से Photoshop ऐप डाउनलोड करें. Adobe अकाउंट से लॉग इन करें या फ्री साइन अप करें. इसके बाद उपलब्ध टूल्स (जैसे Magic Wand, Generative Fill) से फोटो एडिट शुरू करें.

आपको बता दें कि Adobe की मोबाइल स्ट्रैटेजी का मकसद प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स को मोबाइल यूजर्स तक पहुँचाना है. यह ऐप क्विक रीटचिंग, डिजिटल आर्ट क्रिएशन और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन के लिए परफेक्ट है. Firefly AI की वजह से आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से जटिल एडिट्स मिनटों में कर सकते हैं. अगर आप इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब थंबनेल्स, या पर्सनल प्रोजेक्ट्स बनाते हैं तो ये ऐप आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo