‘आत्मा’ निकाल देती है ये भूतिया सीरीज! भूल कर भी अकेले देखने की न करें गलती, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

HIGHLIGHTS

आपको हॉरर फिल्म पसंद आती है तो आपके लिए OTT पर इसका खजाना है

हॉरर फिल्म को पसंद करने वालों के भी कई शो और मूवी उपलब्ध

साल 2023 में आई थी डरवानी सीरीज को लोगों ने खूब किया पसंद

प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है पूरी सीरीज

‘आत्मा’ निकाल देती है ये भूतिया सीरीज! भूल कर भी अकेले देखने की न करें गलती, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

अगर आपको हॉरर फिल्म पसंद आती है तो आपके लिए OTT पर इसका खजाना है. आप Amazon Prime Video पर एक बहुत ही धांसू वेब-सीरीज देख सकते हैं. इस सीरीज को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है. कई लोग इसे अकेले में नहीं देखने की भी सलाह देते हैं. हम आपको ऐसी ही एक हिंदी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम जिस शो के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Adhura है. इस शो को साल 2023 में रिलीज किया गया था. 7 एपिसोड की इस सीरीज को Ananya Banerjee और Gauravv K. Chawla ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी आपको लगातार डराती रहती है.

ऊटी के एक मशहूर बोर्डिंग स्कूल की डरावनी सेट में यह सीरीज गिल्ट, अफवाह और सुपरनैचुरल थीम्स को जोड़कर बनाई गई है. इसमें 2007 और 2022 की टाइमलाइन्स में कहानी बुनती है. यह हॉरर सीरीज आपके वीकेंड को थ्रिल से भर देगी. अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आपको इसको अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.

Adhura: कहानी का डरावना जाल

Adhura की कहानी 2007 के बैच के एलुमनी से शुरू होती है. जो अपने पुराने स्कूल में री-यूनियन के लिए लौटते हैं. Adhiraj Jaisingh (Ishwak Singh) अपने गायब दोस्त Ninad Raman से जुड़े अनसुलझे सवालों की वजह से वापस आता है. उसी दौरान, 10 साल का स्टूडेंट Vedant Malik (Shrenik Arora) अजीब और परेशान करने वाला बिहेवियर दिखाने लगता है.

यह पुराने ट्रॉमा और मौजूदा डरावनी घटनाओं के बीच कनेक्शन की ओर इशारा करता है. दो टाइमलाइन 2007 और 2022 के बीच कहानी आगे बढ़ती है. इस दौरान स्कूल के डार्क सीक्रेट्स सामने आते हैं. जो पुराने फैसलों के भयानक नतीजों को दिखाते हैं.

कहां और कैसे देखें?

IMDb पर इसको 6.6 रेटिंग मिली है. Adhura Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. सात एपिसोड्स, हर एक करीब 40 मिनट का है. ये इसे वीकेंड बिंज-वॉचिंग के लिए आइडियल बनाते हैं. अगर आप सुपरनैचुरल हॉरर, साइकोलॉजिकल ड्रामा और सोशल थीम्स का कॉम्बो चाहते हैं तो Adhura मिस न करें.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo