खटारा से खटारा कूलर भी बन जाएगा AC! बस बदल दें ये 50 रुपये वाली चीज, कमरा बन जाएगा लद्दाख

HIGHLIGHTS

गर्मियों में कूलर बढ़िया ऑप्शन

बजट में आने के साथ बिजली बिल भी रहता है कम

कुछ समय के बाद कूलर बन जाता है खटारा

बस एक डिवाइश बदल कर वापस बना सकते हैं नए जैसा

डिवाइस की कीमत लगभग 50 रुपये

खटारा से खटारा कूलर भी बन जाएगा AC! बस बदल दें ये 50 रुपये वाली चीज, कमरा बन जाएगा लद्दाख

Air Cooler का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. गर्मी में राहत देने के लिए यह काफी काम की चीज है. अच्छी बात है कि इसको खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की भी टेंशन नहीं होती है. इस वजह से मिडिल क्लास घरों में एसी की जगह कूलर को प्रीफेरेंस दिया जाता है. हालांकि, अगर काफी लंबे समय से कूलर लगा हुआ है तो समय के साथ उसकी एफिशियंसी कम होने लगती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आपको भी लगता है कि आपका कूलर पहले की तरह ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप बस छोटा-सा उपाय अपनाकर अपने कूलर को फिर से नया की तरह बना सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको जो डिवाइस चाहिए होगा उसकी कीमत 100 रुपये से भी कम होती है.

क्यों कम होती है कूलर के पंखे की स्पीड?

उस डिवाइस के बारे में बात करेंगे लेकिन उससे पहले समझिए ऐसा क्यों होता है. दरअसल सालों से चल रहा कूलर एक समय के बाद धीमा पड़ जाता है क्योंकि इसमें लगे पंखे की स्पीड कम हो जाती है. कई लोग इस वजह से पुराने कूलर को खटारा समझने लगते हैं. लेकिन, आप इस डिवाइस को लगाने के बाद फिर से खटारा कूलर को नया बना सकते हैं.

इस डिवाइस को लगाने से कूलर के पंखे की स्पीड पहले जैसी बढ़ जाती है. हम बात कर रहे हैं Fan Capactior की. Fan Capacitor हर पंखे में लगा होता है. कई बार आपने देखा होगा कि जब पंखे की स्पीड कम हो जाती है तो Fan Capacitor काम आता है. इसको केवल बदल देने से पंखा फिर से हवा-हवाई बन जाता है.

बदलना होगा Fan Capactior

इस तरह कूलर में भी Fan Capacitor होता है क्योंकि इसमें पंखा लगा होता है. आपको इसे चेंज करना होगा ताकि आपके पंखे की स्पीड दोबारा बढ़ जाए. आप इसको चेंज करवाने के लिए किसी टेक्नीशियन को बुलवा सकते हैं. अगर कीमत की बात करें तो कैपिसिटर की कीमत आमतौर पर 50-70 रुपये के बीच होती है.

हालांकि, कई बार कंपनी की वजह से दाम में अंतर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा आपको टेक्निशियन को भी अलग से पैसे देने होंगे. कैपिसिटर चेंज होने से आपका कूलर भी तेज ठंडी हवा देने लगेगा. लेकिन, अगर आपके कूलर का कूलिंग पैड खराब हो गया है तो आपको ठंडी हवा नहीं मिलेगी. यानी उसको भी आपको चेंज करवाना होगा. जिसके लिए आपको 200-300 रुपये खर्च करने होंगे.

ध्यान देने वाली बात है कि कैपिसिटर की कैपिसिटी को मापने के लिए MFD का इस्तेमाल होता है. आपको बेहतर रिजल्ट के लिए सही MFD का कैपिसिटर लेना होगा. इस वजह से जब भी कैपिसिटर खरीदने जाएं तो दुकानदार को बता दें कि आप किस कूलर के लिए कैपिसिटर लेना चाह रहे हैं ताकि वह आपको सही कैपिसिटी वाला कैपिसिटर दे सके.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo