7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme GT 7 भारत में लॉन्च, साथ में आया GT 7T, जानें कीमत और फीचर्स

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme GT 7 भारत में लॉन्च, साथ में आया GT 7T, जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT 7 को फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन है, जो Android 15 पर आधारित ColorOS 15.0.1 के साथ आता है. फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है. इसके साथ Realme GT 7T को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. आइए आपको दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और बाकी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme GT 7 की कीमत

यह फोन IceSense Blue, IceSense Black और Aston Martin Green कलर में उपलब्ध है. इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए आपको 42,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है.

Realme GT 7T की कीमत

Realme GT 7T के बेस वैरिएंट में 8GB रैम और 256B स्टोरेज है जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. इसके दूसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज है, जिसकी 37,999 रुपये कीमत रुपये रखी गई है. जबकि टॉप एंड मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है. इसको IceSense Blue, IceSense Black के अलावा येलो कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.

इन फोन के साथ कंपनी 3000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दे रही है. इसके अलावा एक्सेंच ऑफर में एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 7 में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1.5K (2780 × 1264) और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.9% है. यह फोन 120 Hz तक रिफ्रेश रेट और 360 Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. यह Gorilla Glass GG7i प्रोटेक्शन के साथ आता है.

Realme GT 7 में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400e (4nm) प्रोसेसर दिया गया है. यह Arm Immortalis-G720 GPU के साथ आता है. इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है. वर्चुअली रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन के बैक पर 50MP वाइड सेंसर, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड और एक 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. यह 20x डिजिटल जूम के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.

Realme GT 7 में 7000 mAh की बैटरी दी गई है. यह 120W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि फोन 0-100% तक लगभग 40 मिनट में चार्ज हो जाता है.

फोन में 5G SA/NSA, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और डुअल नैनो-सिम/ई-सिम (EU/रूस) सपोर्ट है. यह डुअल-बैंड GPS, NavIC और USB 2.0 Type-C पोर्ट के साथ आता है. ऑडियो में Hi-Res सर्टिफिकेशन, डुअल स्पीकर्स और डुअल-माइक नॉइज कैंसिलेशन है. IP66/IP68/IP69 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है.

फोन में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (780ms), फेस रिकग्निशन (750-980ms), IR ब्लास्टर,और 39103 mm² कूलिंग सिस्टम है. यह PUBG/BGMI (120fps, पेंडिंग), Freefire (90fps) और COD (120fps) जैसे गेम्स सपोर्ट करता है.

Realme GT 7T के स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 7T की बात करें तो इसमें 6.8-इंच की Full HD AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0 पर काम करता है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8400-MAX प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.

Realme GT 7T के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 7000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. बाकी के फीचर्स Realme GT 7 जैसी ही हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo