Apple जल्द iPhone – iPad में लाएगा ये जादुई तकनीक, बिना छूए चलेगा डिवाइस, बस दिमाग में सोचो और काम शुरू
Apple अपने iPhone, iPad और अन्य डिवाइसेज़ के लिए माइंड-कंट्रोल सपोर्ट लाने की योजना बना रहा है।
2014 में Apple ने "Made for iPhone" हियरिंग एड्स के लिए एक ब्लूटूथ स्टैंडर्ड शुरू किया था।
यह माइंड-कंट्रोल फीचर Apple के मौजूदा Switch Control accessibility framework में जोड़ा जाएगा।
Apple इस साल के आखिर तक iPhone, iPad और अन्य डिवाइसेज़ के लिए माइंड-कंट्रोल सपोर्ट लाने की योजना बना रहा है। इस नई और अनोखी तकनीक के ज़रिए यूज़र्स केवल अपने दिमागी संकेतों से डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। The Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक न्यूरोटेक कंपनी Synchron के साथ मिलकर डेवलप की जा रही है। यह वही कंपनी है जिसने Stentrode नाम का ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस डिवाइस बनाया है।
Surveyक्या है Stentrode डिवाइस?
Stentrode एक खास इम्प्लांट है जो उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें हिलने-डुलने में बहुत ज्यादा मुश्किल होती है, जैसे ALS (Amyotrophic Lateral Sclerosis) से पीड़ित मरीज़। यह डिवाइस दिमाग के मोटर एरिया के पास रक्त वाहिकाओं से दिमागी गतिविधियों को पहचान कर यूज़र के इरादों को डिजिटल कमांड में बदल देता है।
यह डिवाइस jugular vein के ज़रिए शरीर में डाली जाती है और फिर दिमाग की सतह पर मौजूद एक रक्त वाहिका में स्थिर हो जाती है। इसमें कुल 16 इलेक्ट्रोड होते हैं, जो दिमाग से जुड़ी मोटर गतिविधियों को पहचान सकते हैं और इसके लिए खुली ब्रेन सर्जरी की ज़रूरत नहीं होती।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर रिलीज़: कोर्टरूम में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, इस बार दांव सबसे ऊंचे
केवल सोचकर चलाया Apple Vision Pro
2019 से अब तक Synchron ने U.S. Food and Drug Administration (FDA) की इजाज़त के अंतर्गत 10 मरीजों में Stentrode को इम्प्लांट किया है। एक मरीज, जो पेंसिल्वेनिया में रहते हैं और ALS के कारण अपने हाथ-पैरों का इस्तेमाल नहीं कर पाते, उन्होंने केवल सोचकर Apple Vision Pro और अन्य डिवाइसेज़ को सफलतापूर्वक चलाया है।
Apple की बड़ी योजना
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2014 में Apple ने “Made for iPhone” हियरिंग एड्स के लिए एक ब्लूटूथ स्टैंडर्ड शुरू किया था, जिससे हियरिंग डिवाइसेज़ और iPhone के बीच सीधा कनेक्शन हो सके। अब कंपनी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) के लिए भी इसी तरह का एक नया इंडस्ट्री स्टैंडर्ड विकसित करना चाहती है।
यह माइंड-कंट्रोल फीचर Apple के मौजूदा Switch Control accessibility framework में जोड़ा जाएगा, जिसमें पहले से ही जॉयस्टिक और अन्य एडैप्टिव हार्डवेयर के लिए सपोर्ट मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस नई तकनीक को 2025 के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
यह तकनीक भविष्य में दिव्यांगजनों के लिए तकनीक को और ज्यादा सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर रिलीज़: कोर्टरूम में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, इस बार दांव सबसे ऊंचे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile