Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर रिलीज़: कोर्टरूम में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, इस बार दांव सबसे ऊंचे

HIGHLIGHTS

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर मशहूर वकील माधव मिश्रा के किरदार में लौट रहे हैं।

ट्रेलर में माधव मिश्रा एक ऐसे केस से जूझते दिखाई देते हैं जो एक साधारण बचाव से कहीं ज्यादा जटिल बन जाता है।

इस बार अभिनेत्री सुरवीन चावला ‘अंजू’ नाम के एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी।

Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर रिलीज़: कोर्टरूम में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, इस बार दांव सबसे ऊंचे

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर मशहूर वकील माधव मिश्रा के किरदार में लौट रहे हैं, और इस बार मामला सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि परिवार, भावनाओं और सच्चाई का है। ‘Criminal Justice: A Family Matter’ नाम के इस सीज़न का प्रीमियर 29 मई से JioHotstar पर होगा। सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस के बीच फंसे माधव मिश्रा को एक कठिन और उलझे हुए कानूनी संघर्ष में दिखाया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ट्रेलर में क्या है खास?

ट्रेलर में माधव मिश्रा एक ऐसे केस से जूझते दिखाई देते हैं जो एक साधारण बचाव से कहीं ज्यादा जटिल बन जाता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, हर किरदार की अपनी एक सच्चाई सामने आती है। ऐसे में कोर्टरूम सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं रह जाता, बल्कि यह एक भावनात्मक अखाड़ा बन जाता है, जहां छिपे हुए इरादे, पारिवारिक रहस्य और नैतिक लड़ाई-झगड़े माधव को पूरी तरह से नए क्षेत्र में ले जाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

पंकज त्रिपाठी ने इस सीज़न के बारे में कहा, “क्रिमिनल जस्टिस का यह सीज़न सिर्फ कोर्टरूम में वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमागों की एक तीखी लड़ाई है। इस बार मैं दो ऐसे विरोधियों से भिड़ रहा हूं जो बेहद चालाक और मजबूत हैं। माधव मिश्रा का किरदार निभाना हर बार मेरे लिए एक सीखने का अनुभव होता है। वह अब मेरे लिए एक दूसरा रूप बन चुका है। इस बार कुछ बेहतरीन कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और मजबूत बनाया है। मैं चाहूंगा कि मेरे सभी फैंस इस सीज़न को JioHotstar पर ज़रूर देखें।”

यह भी पढ़ें: Delhi NCR में 15 मई से मिलेगी Vodafone Idea की 5G सेवा, अगस्त 2025 तक इन शहरों में भी होगी एंट्री

सुरवीन चावला की अहम भूमिका

इस बार अभिनेत्री सुरवीन चावला ‘अंजू’ नाम के एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा, “अंजू एक मजबूत महिला है जिसकी कहानी बहुत ही गहराई और भावनात्मक जटिलता से भरी है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं है—यह भावनाओं, सच्चाई और नैतिकता की भी टक्कर है। यह एक ऐसा कोर्ट केस है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा। पूरी टीम ने इस सीज़न को यादगार बनाया, और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद खास रहा। मैं दर्शकों को हमारे साथ जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।”

दमदार कास्ट और निर्देशन

रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ Applause Entertainment और BBC Studios India के संयुक्त प्रोडक्शन में तैयार की गई है। चौथे सीज़न में पंकज त्रिपाठी और सुरवीन चावला के साथ मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, और आत्म प्रकाश मिश्रा भी नजर आएंगे। इसके अलावा मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे दिग्गज कलाकार भी इस कहानी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते दिखेंगे।

‘Criminal Justice: A Family Matter’ में दर्शकों को कानून और परिवार के बीच की खींचतान, सच्चाई की परतें, और नैतिक दुविधाएं देखने को मिलेंगी, वो भी एक ऐसे अंदाज़ में जो पहले कभी नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ें: 4000 रुपए के अंदर WhatsApp वाला फोन, ऑनलाइन पेमेंट भी होगी झटपट! आप कौन सा खरीदेंगे?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo