रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च
Elon Musk की कंपनी Starlink को हाल ही में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है. इससे भारत में इसकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) सर्विस शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. SpaceX के स्वामित्व वाली Starlink भारत की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के बाद देश में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस शुरू करेगी. जल्द ही यह सर्विस कई राज्यों में उपलब्ध होगी, जो खास तौर पर दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी.
SurveyStarlink से कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
Starlink 120 से ज्यादा देशों में काम कर रही है और लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स के जरिए हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट देती है. इसकी LEO सैटेलाइट्स धरती से सिर्फ 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर हैं, जिससे तेज और बिना रुकावट की कनेक्टिविटी मिलती है. भारत में यह सर्विस ग्रामीण विकास, ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला सकती है.
भारत में Starlink की कीमत
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Starlink की मंथली सब्सक्रिप्शन फीस 3,000 रुपये से 7,000 रुपये तक हो सकती है. हालांकि, ये फीस चुने गए प्लान और लोकेशन पर निर्भर करेगी. इसके अलावा ग्राहकों को Starlink किट भी खरीदना होगा. जिसमें Wi-Fi राउटर और सैटेलाइट डिश शामिल हैं. इनकी कीमत 35,000 रुपये और 20,000 रुपये हो सकती है. कुल मिलाकर, शुरुआती लागत 23,000 रुपये से 42,000 रुपये तक हो सकती है.
भारत में मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान्स की तुलना करें तो एंट्री-लेवल प्लान्स 400 से 600 रुपये मासिक हैं, और सालाना प्लान 4,000 रुपये से शुरू होते हैं. उदाहरण के लिए, Reliance Jio 399 रुपये में 30 Mbps इंटरनेट और 1,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज के साथ देता है.
Starlink की कीमत इससे 10 गुना ज्यादा हो सकती है. इस वजह से शुरुआती ग्राहक ज्यादातर बिजनेस, सरकारी संस्थान और खराब कनेक्टिविटी वाले दूरदराज के इलाकों के लोग होंगे.
Starlink का भारत में पोटेंशियल
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा कीमत के बावजूद विशेषज्ञों का मानना है कि Starlink भारत में बड़ा बदलाव ला सकती है. यह खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी. ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच से विकास को गति मिलेगी. कंपनी शुरुआत में ऑफर दे सकती है ताकि ज्यादा लोग इस सर्विस का लाभ उठा सकें.
लॉन्च की प्रक्रिया और पार्टनरशिप
Starlink को भारत में सर्विस शुरू करने के लिए IN-SPACe से मंजूरी और स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार है. कंपनी ने हाल ही में Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ पार्टनरशिप डील्स साइन किए हैं ताकि विस्तार को गति मिले. एलन मस्क इस साल के अंत में भारत का दौरा कर सकते हैं ताकि इन समझौतों को अंतिम रूप दिया जाए और निवेश की संभावनाएं तलाशी जाएं.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile