Panchayat Season 4 Teaser: इस बार फुलेरा में होगा बड़ा घमासान! इलेक्शन में लड़ बैठेंगे प्रधान जी और भूषण

Panchayat Season 4 Teaser: इस बार फुलेरा में होगा बड़ा घमासान! इलेक्शन में लड़ बैठेंगे प्रधान जी और भूषण

Panchayat Season 4 Teaser: बेहद पसंद की जाने वाली Prime Video वेब सीरीज पंचायत के फंस कुछ महीनों से इसके चौथे सीज़न पर अपडेट आने का इंतज़ार कर रहे हैं। अब, इस शनिवार को प्राइम वीडियो ने फाइनली इसका टीज़र रिलीज कर दिया है जिसे बेहद सराहा जा रहा है। पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई को इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मेकर्स ने इस सीज़न के ब्रांड न्यू टीज़र का तो खुलासा किया ही है, साथ में उत्साही फैंस के लिए सभी मजेदार पलों की झलक भी पेश की है, जो इस बार उनका इंतज़ार कर रही है। इस बार चुनाव सीज़न से पहले ही भूषण और प्रधान जी आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं।

Panchayat Season 4 का टीज़र

टीज़र की शुरुआत एक वॉइसओवर के साथ होती है जिससे यह खुलासा होता है कि इस बार फुलेरा सबसे बड़े पंचायत इलेक्शन की तैयारी कर रहा है। इस इलेक्शन में प्रधान जी और भूषण एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होंगे। इसके बाद वोटिंग सीज़न और पार्टियों द्वारा की जाने वाली सभी प्रमोशनल गतिविधियों की झलक मिलती है। भूषण जी मुस्कुराते हुए कहते हैं, “मज़ा आएगा!”

इस सीजन का आधिकारिक सार यह है कि, “ग्राम पंचायत चुनावों की गहमागहमी के बीच प्रधान और भूषण के खेमे तीखे राजनीतिक दांव-पेंच खेल रहे हैं। जैसे ही अभिषेक (सचिव जी) निष्पक्षता छोड़ता है, तो इसका असर न सिर्फ उसके बल्कि प्रधान जी के भविष्य पर भी पड़ता है।”

यह भी पढ़ें: Gram Chikitsalay Trailer: ‘पंचायत’ के मेकर्स एक बार फिर ला रहे गांव वाली कॉमेडी, ट्रेलर देख नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके

पंचायत सीजन 4 के रिलीज में अभी पूरी 2 महीने बाकी हैं, तो तब तक के लिए अगर आप ऐसी ही गांव की कॉमेडी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो आइए हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शंस बताते हैं, जिन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है और आपको भी यकीनन पसंद आएंगे।

Chacha Vidhayak Hain Hamare

कहाँ देखें: Prime Video, MX Player

यह वेब सीरीज एक युवा रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक स्थानीय विधायक का भतीजा होने का दिखावा करता है। यह शो इस झूठ के कारण पैदा होने वाली हास्यपूर्ण और अक्सर गड़बड़ी वाली स्थितियों को दिखाता है। यह भी पंचायत की ही तरह एक पॉप्युलर और मज़ेदार सीरीज है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

Dupahiya

कहां देखें: Prime Video

यह हिन्दी शो एक ग्रामीण नाटक पर केंद्रित है, जो अपने गांव के अपराध मुक्त होने की 25वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं। लेकिन तभी एक तोहफे में देने के लिए खरीदी गई मोटरबाइक चोरी हो जाती है। इससे उनके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और वो बाइक को खोजने के मिशन पर निकल पड़ते हैं। इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाने, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Gram Chikitsalay

कहां देखें: Prime Video

यह हिंदी कॉमेडी-ड्रामा एक शहर के डॉक्टर की कहानी है, जो एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने आता है। शो में डॉक्टर के नजरिए से गांव की ज़िंदगी, लोगों की सादगी और वहां की रोचक चुनौतियों को दिखाया गया है। सीरीज़ में अनोखे रिश्तों और ग्रामीण जीवन के हल्के-फुल्के संघर्षों को बड़े ही मज़ेदार ढंग से पेश किया गया है। यह एक अपकमिंग सीरीज है जो 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इसमें आपको अमोल पाराशर, विनय पाठक और अन्य जाने-माने सितारे मुख्य भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 के रिलीज से पहले ही फिर दिलों पर छाई ‘देख रहा है बिनोद’ वाली कॉमेडी, जो कोई नहीं कर पाया कर दिया वो बड़ा कारनामा!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo