भारत आ रहा है OnePlus का एक और फोन, छोटा साइज लेकिन बड़ा धमाका, टीजर देख उड़े होश!
OnePlus 13T इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है. अब OnePlus ने भारतीय मार्केट के लिए बड़ी खबर कन्फर्म की है. OnePlus 13s जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. यह कंपनी का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगा. यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करेगा जो छोटे साइज में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं.
Surveyऑफिशियल टीजर्स के मुताबिक, OnePlus 13s, OnePlus 13 सीरीज का तीसरा डिवाइस होगा. इस सीरीज में पहले से OnePlus 13R शामिल है. इस महीने की शुरुआत में OnePlus 13s के भारत लॉन्च की रिपोर्ट सामने आई थीं और OnePlus का ताज़ा पोस्ट इन प्लान्स को कन्फर्म करता है. कंपनी ने साफ तौर पर नहीं कहा, लेकिन संभावना है कि OnePlus 13T को भारत में 13s के नाम से रीब्रांड किया जाएगा.
X पर शेयर किया गया टीजर
सोमवार को X पर शेयर किए गए ऑफिशियल टीजर से लगता है कि OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगा. यह OnePlus 13R और OnePlus 13 मॉडल के बीच में पोजिशन होगा. यह फोन उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ छोटा और हैंडी डिवाइस चाहते हैं.
A synergy of power and proportion. Coming soon. #OnePlus13s
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 28, 2025
Know more: https://t.co/vGl4VNimgR pic.twitter.com/eKScQQoCtr
यह भी पढ़ें: कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!
अच्छी बात यह है कि OnePlus ने कन्फर्म किया है कि 13s एक फ्लैगशिप फोन होगा, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर्ड होगा. यह चिपसेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स के लिए टॉप-लेवल परफॉर्मेंस देगा. फोन में 6.32-इंच डिस्प्ले होगा, जो इसे पावरफुल क्रेडेंशियल्स के साथ आइडियल कॉम्पैक्ट डिवाइस बनाता है. OnePlus 13s ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा, जो स्टाइलिश लुक के साथ आएंगे.
OnePlus 13s की डिटेल्स का अभी तक खुलासा नहीं
कंपनी ने OnePlus 13s के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दीं, लेकिन फ्लैट डिज़ाइन और स्क्वेयर-इश कैमरा मॉड्यूल से संकेत मिलता है कि इसमें 13T की तरह डुअल सेंसर सिस्टम होगा. इस सेटअप में टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है, जो ज़ूम फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा.
कंपनी IP69 रेटिंग को हटाकर और 6,000mAh बैटरी के साथ 100W से कम स्पीड की फास्ट चार्जिंग देकर अपनी पोज़िशन मज़बूत कर सकती है. इससे फोन की कीमत को कॉम्पिटिटिव रखने में मदद मिलेगी.
OnePlus 13s की भारत में कीमत करीब 55,000 रुपये से शुरू हो सकती है. जो इसे OnePlus 13 मॉडल से नीचे रखता है. हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि यह 50,000 रुपये के आसपास लॉन्च हो, ताकि ये और ज़्यादा वैल्यू-फॉर-मनी हो.
यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile