नया मोबाइल लेने का है प्लान? बस कुछ दिन का करें इंतजार, OnePlus से Samsung तक के धमाकेदार फोन मई में होंगे लॉन्च
Smartphone Launches In May 2025: मई 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए धमाकेदार महीना होने वाला है. Samsung, OnePlus, Realme, Poco और iQOO जैसे बड़े ब्रैंड्स अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं. Samsung का Galaxy S25 Edge प्रीमियम सेगमेंट में iPhone 17 Air को टक्कर देगा. OnePlus 13s कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के तौर पर धूम मचाएगा. आइए बिना किसी देरी के आपको इस महीने लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट बता रहे हैं.
SurveySamsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge मई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. कुछ लीक्स 13 मई की तारीख बता रहे हैं लेकिन Samsung ने अभी ऑफिशियल डेट कन्फर्म नहीं की है. यह फोन अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ iPhone 17 Air को चुनौती देगा. इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन सिर्फ 5.84mm पतला और 162 ग्राम वजनी होगा. सिरेमिक बैक और मेटल फ्रेम इसे प्रीमियम लुक देंगे.
इसके अलावा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 12GB LPDDR5X RAM, और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज इसे सुपर फास्ट बनाएंगे. कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर (OIS), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 12MP फ्रंट कैमरा मिलेगा. स्लिम डिजाइन की वजह से 3,900mAh बैटरी और 25W चार्जिंग होगी. भारत में 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 87,900 रुपये रह सकती है.
OnePlus 13s
OnePlus ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 13s भारत में लॉन्च होगा. मई 2025 इसका संभावित टाइमलाइन है. यह फोन OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो OnePlus 13 सीरीज का तीसरा मॉडल होगा. इसमें 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो इसे कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल बनाता है.
Snapdragon 8 Elite चिपसेट फ्लैगशिप-लेवल स्पीड देगा. कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे. 6,000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. भारत में शुरुआती कीमत 55,000 रुपये के आसपास होगी. फोन ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन्स में आएगा.
Realme GT 7
Realme GT 7 मई 2025 में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसके गेमिंग प्रोवेस को हाइलाइट किया है. Battlegrounds Mobile India (BGMI) में 6 घंटे तक 120fps गेमप्ले का दावा किया गया है. फोन में 6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा.
MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, 16GB LPDDR5X RAM, और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज होगा. Realme UI 6.0 (Android 15) पर रन करेगा. कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. 7,200mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग और वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगी. कीमत 35,000-40,000 रुपये के बीच हो सकती है.
Poco F7
Poco F7 मई 2025 में ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ F7 Ultra भी आ सकता है. यह Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा. फोन में 6.83-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन मिलेगा.
Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 12GB RAM, और 256GB स्टोरेज होगा. कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी (f/1.5) और 20MP सेल्फी कैमरा शामिल होगा. 7,550mAh बैटरी 90W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा. भारत में कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी.
iQOO Neo 10
iQOO Neo 10 मई 2025 के आखिरी हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन iQOO Neo 10 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा. फोन में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा.
MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, LPDDR5X RAM, और UFS 4.1 स्टोरेज होगा. कैमरा सेटअप में 50MP IMX921 प्राइमरी (OIS), 50MP अल्ट्रा-वाइड, और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. 7,300mAh बैटरी 120W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी. BIS सर्टिफिकेशन कन्फर्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile