गेमर्स के लिए खुशखबरी! Realme GT 7 इंडिया में जल्द लेगा एंट्री, फीचर्स जान खुशी से उछल पड़ेंगे
Realme GT 7 बहुत जल्द भारत में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है।
(BGMI) जैसे गेम्स पर 6 घंटे तक की फ्रेम-रेट गेमप्ले की अनोखी क्षमता।
Realme UI 6.0 पर काम करता है, जो Android 15 पर आधारित है।
Realme GT 7 बहुत जल्द भारत में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है! कंपनी ने इस शानदार स्मार्टफोन के लॉन्च को सोशल मीडिया पर टीज़ किया है, जिसमें इसके गेमिंग पावर और फीचर्स को लेकर खास बातें सामने आई हैं। कंपनी का यह दावा है कि Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे गेम्स पर 6 घंटे तक की फ्रेम-रेट गेमप्ले की अनोखी क्षमता के साथ, यह स्मार्टफोन गेमिंग के शौकिनों के लिए एक बेमिसाल अनुभव देने का वादा करता है।
SurveyRealme GT 7 कब होगा इंडिया में लॉन्च
Realme ने बताया है कि Realme GT 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, लेकिन अब तक इसकी ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। इसे खास तौर पर BGMI के डेवलपर Krafton के साथ मिलकर टेस्ट किया गया है, ताकि गेमिंग का अनुभव और भी बेहतरीन हो सके।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, सुनहरी डील में ले जाएं घर
नवंबर 2024 में Realme GT 7 Pro के लॉन्च के बाद, अब GT 7 भारतीय गेमर्स के लिए धांसू गेमिंग फीचर्स लेकर आ रहा है। ब्रांड के द्वारा शेयर किए गए टीज़र में ये बताया गया है कि Realme GT 7 स्मार्टफोन 6 घंटे तक BGMI पर 120 fps का सुपर स्मूथ गेमप्ले देगा। यह स्मार्टफोन चीनी वर्जन जैसा ही होगा, लेकिन भारतीय वर्जन में बैटरी और कुछ और छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं, जैसा कि GT 7 Pro के चीनी और भारतीय वर्जन में हुआ था।
Realme GT 7 के स्पेक्स और फीचर्स (संभावित)
Realme GT 7 के चीनी मॉडल के मुताबिक, इसका 6.78 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले (1,280×2,800 पिक्सल) 144Hz के रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Realme UI 6.0 पर काम करता है, जो Android 15 पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए, Realme GT 7 में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसके साथ ही एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें एक 16MP फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़े: Airtel का डबल धमाल! इस वाले पैक में कर दिया बड़ा उलट-फेर, अब मिल रहा दोगुना डेटा
फोन में 7,700mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो ग्राफिन आइस-सेंसिंग डबल-लेयर टेक्नोलॉजी से लैस है, ताकि फोन का तापमान कंट्रोल किया जा सके और लंबे समय तक गेमिंग या हैवी यूज़ के दौरान भी ओवरहीटिंग से बचा जा सके। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,200mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile