Nothing का नया नवेला बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro आज इंडिया में लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले ही जान लें 5 धाकड़ फीचर्स

HIGHLIGHTS

नथिंग अपना नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में आज लॉन्च करने जा रही है।

CMF Phone 2 Pro का डिज़ाइन कंपनी ने लॉन्च से पहले ही दिखा दिया है।

CMF Phone 2 Pro में एक नया "Essential Key" बटन दिया गया है, जो पावर बटन के बराबर में है।

Nothing का नया नवेला बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro आज इंडिया में लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले ही जान लें 5 धाकड़ फीचर्स

Nothing ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Phone 3a और 3a Pro लॉन्च किए थे। अब कंपनी अपना नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में आज लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट शाम 6:30 बजे शुरू होगा। सेल की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह पुष्टि हो चुकी है कि यह फोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन से जुड़े कई अहम फीचर्स का खुलासा कर दिया है। आइए अब तक सामने आई सभी जरूरी डिटेल्स जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिज़ाइन में बड़ा बदलाव

CMF Phone 2 Pro का डिज़ाइन कंपनी ने लॉन्च से पहले ही दिखा दिया है। नया फोन काफी हद तक पिछले साल आए CMF Phone 1 जैसा दिखता है, लेकिन इसमें कुछ खास अपग्रेड्स किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि Phone 2 Pro में अब ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि Phone 1 में डुअल कैमरा था।

साथ ही, इसका बैक पैनल डुअल-टोन फिनिश में आएगा, जो मोटोरोला रेज़र जैसे क्लैमशेल डिवाइसेज़ की याद दिलाता है (हालांकि यह फोन फोल्डेबल नहीं होगा)। कंपनी ने अभी तक ऑरेंज और ग्रे दो कलर ऑप्शंस को टीज़ किया है। साथ ही, Nothing का दावा है कि यह फोन “अल्ट्रा-स्लिम और अल्ट्रा-लाइट” होगा।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन

डिस्प्ले और गेमिंग

Nothing का दावा है कि CMF Phone 2 Pro में “सेगमेंट का सबसे बड़ा और सबसे ब्राइट” डिस्प्ले होगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह फोन खास तौर पर गेमर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें 120fps गेमप्ले सपोर्ट और 1000Hz टच रिस्पॉन्स रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी स्मूद बनाएंगे।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Nothing के मुताबिक, CMF Phone 2 Pro में MediaTek का Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट पिछले साल के मॉडल की तुलना में “10% तेज CPU स्पीड” और “5% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस” देगा। साथ ही, फोन में अगली पीढ़ी का NPU (Neural Processing Unit) होगा, जो 4.8 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड संभाल सकता है।

कैमरा सेटअप

फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलने वाले हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: AC भी हो जाएगा फेल, तपती गर्मी में कमरे को लद्दाख जैसा ठंडा कर देगा एयर कूलर, आज ही आज़माएं ये 5 कारगर हैक

Essential Key और Essential Space

CMF Phone 2 Pro में एक नया “Essential Key” बटन दिया गया है, जो पावर बटन के बराबर में है। इस बटन से “Essential Space” फीचर एक्टिवेट होगा, जहां यूजर्स वॉइस नोट्स, स्क्रीनशॉट्स और फोटोज़ जैसी जरूरी फाइल्स को जल्दी एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा, स्मार्ट AI आधारित “Smart Collections” फीचर भी होगा, जो फाइल्स को ऑटोमैटिकली कैटेगरीज़ में बांटेगा।

संभावना है कि इस बटन से इंस्टेंट कैमरा एक्सेस जैसी सुविधा भी मिल सकती है, जैसा कि Nothing Phone 3a में देखा गया था।

भारत में संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, CMF Phone 2 Pro की कीमत लगभग 20,000 रुपए होने की उम्मीद है। यह कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए मानी जा रही है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला एक हाई वेरिएंट भी आ सकता है, जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कूलर बन जाएगा एसी का ‘बाप’! बस मोटर में फिट कर दो ये 150 रुपये का डिवाइस, कश्मीर वाली कूलिंग मिलने लगेगी घर में

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo