TECNO Phantom V Flip 2 पर सीधे 35 हजार की बंपर छूट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, यहां लगी पड़ी हैं लाइनें
Amazon ने एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip 2 की कीमत में भारी छूट ऑफर की है।
यह स्मार्टफोन स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ आता है।
अमेज़न की ओर से ₹20,000 का भारी भरकम कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Amazon ने एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip 2 की कीमत में भारी छूट ऑफर की है। यह स्मार्टफोन स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ आता है। फोल्डेबल फ्लिप सेगमेंट में कंपनी की यह दूसरी पेशकश है, जिसे खासतौर पर यंग और टेक के शौकीन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आइए इसकी डिस्काउंट डील और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
SurveyTecno Phantom V Flip 2 पर धुआंधार छूट और कूपन ऑफर
इस फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत ₹69,999 है, लेकिन अब इसे अमेज़न से केवल ₹54,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अमेज़न की ओर से ₹20,000 का भारी भरकम कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे डिवाइस की कीमत घटकर केवल 34,999 रुपए हो जाएगी। साथ ही, चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ₹1,500 का अतिरिक्त बैंक ऑफर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: सस्ते से लेकर महंगे तक… ये 5 Samsung Phones हैं सबसे तगड़े, सालों साल रहते हैं नए के नए
एक्सचेंज ऑफर भी तगड़ा
अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो ऐसा करने पर आपको ₹52,200 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है, जिससे इस डिवाइस को बेहद ही कम कीमत में घर ले जाया जा सकता है।
TECNO Phantom V Flip 2 के स्पेक्स और फीचर्स
TECNO Phantom V Flip 2 एक स्टाइलिश क्लैमशेल डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 6.9-इंच का FHD+ AMOLED मेन डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में 3.64-इंच की कवर डिस्प्ले भी दी गई है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट से लैस है। साथ में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Phantom V Flip 2 में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप एक प्रीमियम और स्टाइलिश फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो TECNO Phantom V Flip 2 इस समय बेहतरीन डील में उपलब्ध है। बंपर छूट और ऑफर्स के साथ यह फोन अपने सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन बन गया है।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के अन्य कई बेनेफिट हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये है Jio का सबसे ज्यादा डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, एसएमएस-कॉलिंग से लेकर अनलिमिटेड इंटरनेट तक सबकुछ धांसू!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile