पोर्टेबल एसी के मुकाबले बेहद सस्ते मिलते हैं ये 5 पोर्टेबल कूलर, बिना तोड़फोड़/ड्रिलिंग घर में शिमला वाला फ़ील, खरीदने के लिए नोट करें पता
अगर आप पोर्टेबल एसी महंगा होने के चलते एक पोर्टेबल कूलर खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं।
यहाँ आप Amazon India पर मिलने वाले कुछ सबसे बेहतरीन और सस्ते पोर्टेबल कूलर्स के बारे में जान सकते हैं।
ये कूलर आपको डिस्काउंट और ऑफर के अलावा बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहे हैं।
गर्मियाँ अपने चरम पर हैं, हालांकि अभी भी बाजार में ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक पोर्टेबल एसी इसलिए नहीं खरीद पाते हैं, या एक नॉर्मल स्प्लीट या विंडो एसी इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि यह काफी महंगे होते हैं। बहुत से लोगों का बजट उन्हें इस बात की आजादी नहीं देता है कि यह एक एसी खरीद लें। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि ऐसे लोग गर्मी में ही रहने वाले हैं। ऐसे लोग अपने घर में सस्ते प्राइस में आने वाले कूलर लगा सकते हैं। इन कूलर के साथ उन्हें एसी वाली कूलिंग तो शायद नहीं मिलने वाली है, लेकिन उन्हें कूलिंग जरूर मिलने वाली है। ये कूलर सस्ते में आपको शिमला वाली फ़ील दे सकते हैं, इसके अलावा अगर आपने इन्हें ऐसे स्थान पर इस्तेमाल कर लिए जहां से इन्हें बाहरी हवा मिल जाए तो यह एसी को भी फेल करने की क्षमता रखते हैं। आज हम आपको Amazon India पर मिलने वाले कुछ सबसे बेहतरीन और सस्ते कूलर्स के बारे में बताने वाले हैं, ये पोर्टेबल कूलर बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के इस्तेमाल किया जा सकते हैं, और इन्हें आप अपने घर के किसी भी कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Survey5 पोर्टेबल कूलर जो सस्ते में दे रहे शिमला वाली कूलिंग
अगर आप एक बेहतरीन कूलर को खरीदना चाहते हैं तो पोर्टेबल होने के साथ साथ आपको बेहतरीन कूलिंग भी दे सके तो आप इन कूलर्स को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं। आइए अब इनके बारे में जानते हैं, इनपर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर आदि के बारे में भी जानते हैं।
Bajaj Frio New Personal Air Cooler
इस कूलर पर डील की बात करें तो यह Amazon Listing में 8,990 रुपये के प्राइस में नजर आ रहा है लेकिन यहाँ इसपर आपको 31% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 6,199 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस प्रोडक्ट पर आपको कैशबैक, बैंक ऑफर और No Cost EMI का लाभ भी मिल रहा है। इस कूलर की खासियत यह है कि इसमें आपको 23 लीटर का टैंक मिलता है, अलावा आपको Anti-Bacterial Honeycomb Pads with Ice Chamber मिलता है, इस कूलर में आपको Typhoon Blower Technology भी मिलती है। इसमें आपको 1000CMH का एयर डेलीवरी मिलती है।
Crompton Marvel Neo Inverter Compatible Portable Personal Air Cooler
Amazon Listing में इस एसी का प्राइस 10,000 रुपये है, लेकिन आप इसे 6,449 रुपये के प्राइस में इस समय खरीद सकते हैं। आपको कूलर पर कैशबैक, बैंक ऑफर और No Cost EMI का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इसे 23 लीटर में भी खरीद सकते हैं। ये वाला कूलर 40 लीटर के टैंक के साथ आता है। इसमें भी आपको हनीकोम्ब पैड मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको घंटों की कूलिंग भी मिलती हा। यह 1300 M3/hr एयर डेलीवरी मिलती है, इसके अलावा आपको आइस चैम्बर भी मिलता है। कुलमिलाकर आपको इस कूलर के साथ सस्ते में दमदार कूलर मिल सकती है।
Hindware Smart Appliances | Frostwave 38L Personal Air cooler
इसका लिस्टिंग प्राइस Amazon India पर 12,999 रुपये के आसपास है। हालांकि आपको इस समय यह आधे से भी कम प्राइस यानि 58 % के डिस्काउंट पर लगभग लगभग 5,499 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिल रहा है। इस प्राइस पर आपको कैशबैक, बैंक ऑफर और No Cost EMI का लाभ भी दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस कूलर को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 2200 m3/hr की एयर डेलीवरी मिलती है।, इसके अलावा इसमें आपको 12 इंच के फैन ब्लैड भी मिलते हैं। इसमें आपको हनीकोम्ब पैड्स भी मिलते हैं। यह आपके कमरे के हर कोने में हवा देने के लिए फिट चॉइस हो सकता है।
Havells Tuono 22L Personal Air Cooler
इसका प्राइस Amazon India पर इस समय 5,739 रुपये के आसपास है। आपको इसपर कैशबैक के अलावा बैंक ऑफर और NO Cost EMI का लाभ दिया जा रहा है। इस कूलर में आपको पावरफुल एयर डेलीवरी मिलती है, इसके अलावा यह स्मेल-फ्री होने के साथ साथ 35mm का थिक हनीकोम्ब पैड्स से लैस है। इसमें आपको आइस चैम्बर भी मिलता है। डस्ट फ़िल्टर नेट भी आपको इसमें दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 4 वायस का एयर फ़्लो मिलता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Amazon India से इस समय खरीद सकते हैं।
Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler
इस कूलर का लिस्टिंग प्राइस 7,999 रुपये है। हालांकि इसे आप 28% के डिस्काउंट पर इस समय Amazon India से 5,791 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसपर आपको कैशबैक के साथ साथ बैंक ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का लाभ भी दिया जा रहा है। इन सभी का लाभ लेकर आप इस कूलर को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको सबसे नए और दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक अच्छे कूलर के तौर खड़ा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: न ड्रिलिंग और न ही घर में तोड़फोड़ फिर भी शिमला जैसी मिलेगी कूलिंग, ये फ्री का जुगाड़ आएगा बहुत काम
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile