Jio के इस 98 दिनों वाले प्लान के आगे Airtel ने भी टेके घुटने, बेनेफिट हैं एकदम पैसा वसूल
रिलायंस जियो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के प्लान पेश करता है।
आज हम जिस जियो रिचार्ज प्लान के बारे में बात करने वाले हैं, वह 999 रुपये में उपलब्ध है।
जियो 90 दिनों के लिए JioHotstar का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
देश की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea हैं। इनमें से जियो टॉप प्रोवाइडर के तौर पर सामने आता है, जिसकी सेवाओं का आनंद 460 मिलियन से ज्यादा ग्राहक ले रहे हैं। महंगे प्लान से राहत देने के लिए जियो ने अपने लाइनअप में एक दमदार नया ऑप्शन पेश किया है।
Surveyरिलायंस जियो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से कई तरह के प्लान पेश करता है, जिसमें OTT प्लान, जियो फोन प्लान, जियो प्राइमा फोन प्लान, क्रिकेट ऑफर प्लान, डेटा पैक और इंटरटेनमेंट पैकेज शामिल हैं। ग्राहक आसानी से अपने बजट और जरूरतों के मुताबिक रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। सुविधा बढ़ाने के लिए कंपनी ने ज्यादा लंबी वैलीडिटी वाले प्लान शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार भी किया है।
Jio का 98 दिनों वाला प्लान
आज हम जिस जियो रिचार्ज प्लान के बारे में बात करने वाले हैं, वह 999 रुपये में उपलब्ध है। यह प्रीपेड ऑप्शन 98 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में लोकल और STD सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, मिलती हैं दो-दो डिस्प्ले, खरीदने से पहले देख लें टॉप 5 फीचर
डेटा के मामले में भी जियो का यह प्लान बेहतरीन है। ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरी वैलीडिटी के लिए कुल 196GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, एलीजिबल यूजर इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद ले सकते हैं।
डील को और भी बेहतर बनाने के लिए जियो 90 दिनों के लिए JioHotstar का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिससे आप फ़िल्में और वेब सीरीज़ देख सकते हैं। साथ ही, इस रिचार्ज प्लान के साथ JioTV का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी दिया जाता है।
Jio का 1049 रुपए वाला प्लान
इसी बीच, रिलायंस जियो के 1,049 रुपये के प्लान में सब्सक्राइबर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 50GB JioAICloud स्टोरेज और 90 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इतना ही नहीं, यहां यूजर्स को JioTV मोबाइल ऐप के जरिए ZEE5 और SonyLIV का एक्सेस भी मिलेगा, जो इसे ऊपर वाले प्लान से अलग और ज्यादा फायदेमंद बनाता है।
यह भी पढ़ें: काले जादू पर बनीं 7 डरावनी बॉलीवुड फिल्में, जिन्हें देख उड़ जाएगी रातों की नींद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile