Jio का धमाका! एक रिचार्ज में अप्रैल 2026 तक चलेगा नंबर, रोज मिलेंगे अनलिमिटेड ऑफर्स
फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. इसके बिना कुछ समय भी गुजारना काफी मुश्किल लगता है. टेलीकॉम की दुनिया में तो Reliance Jio की बादशाहत बरकरार है. कंपनी के कई प्लान्स यूजर्स को अनलिमिटेड फायदे लंबे समय के लिए देते हैं. अगर आप भी Reliance Jio का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक बेहतरीन प्लान के बारे में बता रहे हैं.
SurveyReliance Jio के इस प्लान से आपका मोबाइल नंबर लंबे समय तक एक्टिव रहेगा. अभी रिचार्ज करवाने पर आपका मोबाइल नंबर अप्रैल 2026 तक बिना किसी रूकावट के काम करता रहेगा. हम बात कर रहे हैं Reliance Jio के सालाना प्रीपेड प्लान के बारे में. इसकी कीमत 3599 रुपये है.
Reliance Jio का 3599 रुपये वाला प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी एक साल तक आपको रिचार्ज की टेंशन से आजादी मिल जाती है. आइए बिना किसी देरी के आपको Reliance Jio के 3599 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
Reliance Jio का 3599 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio का 3599 रुपये वाला प्लान सालभर या 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. मान लीजिए आप इस पैक से आज (10 अप्रैल) रिचार्ज करवाते हैं तो आपका प्लान अगले साल यानी 9 अप्रैल 2026 को खत्म होगा. बीच-बीच में रिचार्ज करवाने का झंझट आपका खत्म हो जाएगा.
यह प्लान उन लोगों के लिए काफी खास है जो हर महीने रिचार्ज की भागदौड़ से बचना चाहते हैं. इस प्लान के साथ आपको कॉलिंग से लेकर डेटा तक के भरपूर बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के फायदे मिलते हैं. कॉलिंग जहां अनलिमिटेड है वहीं आप डेली 100 SMS ही भेज पाएंगे.
ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए भी यह काफी अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान के साथ डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. यानी पूरे साल के लिए 912.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps पर हो जाती है. अगर आपके इलाके में 5G का नेटवर्क आता है और आपका फोन इसको सपोर्ट करता है तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.
JioHotstar का भी मिलेगा एक्सेस
इसके अलावा इस प्लान के साथ एक्स्ट्रा बोनस के तौर पर JioHotstar का 90 दिन का फ्री एक्सेस और AI क्लाउड पर 50GB फ्री स्टोरेज दिया जाएगा. इससे आप ऑनलाइन अपनी फोटो-वीडियो या दूसरे डॉक्यूमेंट्स को रख सकते हैं.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile