64MP कैमरा के साथ देसी 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, लुक देखते ही हो जाएंगे फिदा, कीमत बस इतनी सी

HIGHLIGHTS

Lava Bold 5G भारत में इस देसी स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो गया है।

यह नया हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट पर चलता है और यह IP64-रेटेड भी है।

कंपनी इस फोन के साथ फ्री सर्विस ऐट-होम ऑप्शन ऑफर कर रही है।

64MP कैमरा के साथ देसी 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, लुक देखते ही हो जाएंगे फिदा, कीमत बस इतनी सी

Lava Bold 5G भारत में इस देसी स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो गया है। यह नया हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट पर चलता है और यह IP64-रेटेड भी है। इसमें 64MP कैमरा यूनिट है और 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। Lava Bold 5G अगले हफ्ते Amazon के जरिए सेल में जाएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Bold 5G की भारत में कीमत

लावा बोल्ड 5G 10,499 रुपए की इन्ट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत पर आता है। यह 4GB + 128GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह अमेज़न के जरिए 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ फ्री सर्विस ऐट-होम ऑप्शन ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें: इस दिन भारत में आ रहा 6500mAh बैटरी वाला सस्ता iQOO Phone, लुक एकदम प्रीमियम वाला

Lava Bold 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें एक 6.67-इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है जिसे 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज का इस्तेमाल करके ऑनबोर्ड मेमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑप्टिक्स के लिए लावा बोल्ड 5G में एक AI-बैक्ड रियर कैमरा यूनिट है जिसमें एक 64MP सोनी सेंसर है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें एक 16MP फ्रन्ट कैमरा है। इस नए फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड भी है।

यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लावा बोल्ड 5G एंड्रॉइड 14 पर चलता है, लेकिन इसे केवल एंड्रॉइड 15 का अपग्रेड और 2 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

यह लावा स्मार्टफोन बाजार में Poco M7 5G, Infinix Note 50x 5G और Samsung Galaxy M06 5G जैसे मौजूदा स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है, जो इसी के प्राइस सेगमेंट में और मिलते-जुलते स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel का खेल खत्म? BSNL ने इन शहरों में शुरू कर दी 5G की टेस्टिंग, आप भी चलाएंगे सुपरफस्ट इंटरनेट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo