Happy Women’s Day 2025 Wishes In Hindi: औरत बिना घर घर नहीं होता… लाइफ की वंडर वुमेन का दिन बनाएं स्पेशल, भेजें ये खास विशेज और कोट्स

Happy Women’s Day 2025 Wishes In Hindi: औरत बिना घर घर नहीं होता… लाइफ की वंडर वुमेन का दिन बनाएं स्पेशल, भेजें ये खास विशेज और कोट्स

Happy Women’s Day 2025: 8 मार्च हमारे जीवन, समुदायों और दुनिया को आकार देने वाली असाधारण महिलाओं के वैश्विक उत्सव का दिन है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैलेंडर पर सिर्फ एक तारीख से कहीं बढ़कर है; यह जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों पर विचार करने, उनकी सराहना करने और बढ़ावा देने का आह्वान है। कला से लेकर विज्ञान तक, राजनीति से लेकर व्यवसाय तक, महिलाएं लगातार रिकॉर्ड को तोड़ रही हैं और इतिहास रच रही हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

2025 थीम है ‘Accelerate Action’, जो लैंगिक समानता की तत्काल जरूरत पर जोर देता है। वर्ल्ड ईकोनॉमिक डेटा के अनुसार, वर्तमान गति से, पूरी लैंगिक समानता 2158 तक भी हासिल नहीं हो पाएगी। यह प्रगति को बहुत तेज़ी से बढ़ाने की जरूरत को दर्शाता है। इस दिन की भावना का सम्मान करने और लैंगिक समानता को बढ़ाने के लिए अपने जीवन में सभी महिलाओं का उत्सव मनाएं। यहां 10+ शुभकामनाएं और कोट्स दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी लाइफ की वंडर वुमेन के साथ शेयर करके उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा निराला की Aashram वाली भक्ति में लीन होकर देखें ये वाली 4 रोमांटिक वेब सीरीज, चौथी वाली बना देगी वीकेंड

महिला दिवस की शुभकामनाएं

— घर को बनाती हैं यह स्वर्ग,
प्रेम और ममता का सागर,
इनके बिना जीवन है अधूरा,
इनका सम्मान है सबसे ऊपर।

— तुम हो शक्ति, तुम हो आधार,
हर मुश्किल में सदा तैयार।
महिला दिवस की शुभकामना,
सदा रहो तुम खुशियों से भरमार।

— ज्ञान की ज्योति, तुम हो नारी,
जग को राह दिखाती प्यारी।
तुम्हारे सम्मान में झुके ये शीश,
सदा रहे जीवन में खुशियाँ भारी।

— प्रेम की मूरत, ममता की छाया,
हर रूप में, तुमने जग को भाया।
महिला दिवस पर ये अभिनंदन,
सदा रहे जीवन में सुख का बंधन।

— सफलता की उड़ान, हौसले बुलंद,
हर क्षेत्र में, तुम हो आनंद।
महिला दिवस की बधाई हो तुम्हें,
सदा मिलती रहे, सफलता तुम्हें।

— घर की लक्ष्मी, तुम हो शान,
तुम्हारे बिना, अधूरा जहान।
महिला दिवस पर ये है दुआ,
खुशियों से भर जाए, हर एक जहां।

— संघर्ष की गाथा, साहस की मिसाल,
हर मुश्किल को, तुमने दिया टाल।
महिला दिवस पर ये है सम्मान,
सदा रहो तुम, शक्तिमान।

— कला की देवी, तुम हो सृजन,
तुम्हारे हाथों में, अद्भुत दर्शन।
महिला दिवस की ये शुभकामना,
सदा रहे जीवन में कला की साधना।

— स्नेह की धारा, ममता का सागर,
तुम्हारे बिना, जीवन है बेअसर।
महिला दिवस पर ये है वंदन,
सदा रहे जीवन में, खुशियों का स्पंदन।

— आत्म-सम्मान की मूर्ति हो तुम,
किसी से भी ना, हो तुम कम।
महिला दिवस पर ये है हमारा मान,
सदा पाओ तुम, ऊँचा स्थान।

— खुशियों की रानी, मुस्कान तुम्हारी,
हर पल लाए, खुशियाँ न्यारी।
महिला दिवस की ये है कामना,
सदा रहे जीवन में, सुख की भावना।

महिला दिवस के कोट्स

1. “नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक शक्ति का रूप है।” – स्वामी विवेकानंद

2. “जो नारी अपने हक के लिए लड़ती है, वह समाज की सबसे बड़ी क्रांतिकारी होती है।” – महात्मा गांधी

3. “नारी शक्ति में वो असीम ताकत होती है, जो संसार को बदलने का सामर्थ्य रखती है।” – कुसुम अरोरा

4. “महिला वह ताकत है, जो पूरी दुनिया को अपनी मेहनत, समझ और प्यार से बदल सकती है।” – अनजाना

5. “नारी के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उसका प्यार, उसकी मेहनत और उसका संघर्ष सभी चीजों को जीवित रखते हैं।” – मीरा बाई

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 की कीमत में 8000 रुपये का प्राइस कट, क्या आपको खरीदना चाहिए ये फोन?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo