iPhone 17 Air में नहीं होंगे ये 3 सबसे जरूरी फीचर्स? देखें कैसा होगा अल्ट्रा-थिन आईफोन

HIGHLIGHTS

Apple इस साल अपने Plus वैरिएंट के बदले अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च करेगा।

यह डिवाइस एप्पल के अब तक के सबसे हल्के और सबसे स्लीक आईफोन के तौर पर आएगा।

ऐसी अफवाह आ रही है कि आईफोन 17 एयर में तीन प्रमुख फीचर्स की कमी होगी।

iPhone 17 Air में नहीं होंगे ये 3 सबसे जरूरी फीचर्स? देखें कैसा होगा अल्ट्रा-थिन आईफोन

उम्मीद है कि Apple इस साल अपने Plus वैरिएंट के बदले अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च करेगा। कई लीक्स से इस आगामी अल्ट्रा-थिन आईफोन 17 एयर के डिजाइन का संकेत पहले ही मिल गया है। वैसे तो कहा जा रहा है कि यह डिवाइस एप्पल के अब तक के सबसे हल्के और सबसे स्लीक आईफोन के तौर पर आएगा, लेकिन यह कुछ समझौतों के साथ आएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अफवाह आ रही है कि आईफोन 17 एयर में तीन प्रमुख फीचर्स की कमी होगी जो कई आईफोन मॉडल्स में उपलब्ध हैं — एक बॉटम स्पीकर, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक इंटरनेशनल SIM कार्ड स्लॉट।

1. बॉटम स्पीकर

पिछले साल The Information ने बताया कि अल्ट्रा-थिन आईफोन 17 एयर में केवल एक स्पीकर होगा, जो टॉप पर ईयरपीस में दिया जाएगा। अब, आईफोन 17 एयर के हालिया 3D रेंडर्स इस दावे को सपोर्ट करते हैं, जिनमें निचले किनारे पर कुछ ही होल नज़र आए हैं, जो संभावित तौर पर माइक्रोफोन्स के लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T4x का इंडिया लॉन्च आज, पहले ही बेहद सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x, इस जगह मिल रही बंपर छूट!

2. अल्ट्रावाइड कैमरा

आईफोन 16e की तरह आईफोन 17 एयर भी एक सिंगल 48MP रियर फ्यूशन कैमरा से लैस होने की उम्मीद है, जो कि मेन 1x कैमरा है जिसे ऑप्टिकल जैसी क्वालिटी वाले 2x ज़ूम ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि आईफोन 17 एयर में 0.5x फ़ोटोज़ के लिए अल्ट्रावाइड कैमरा की कमी होगी, लेकिन इस एक्स्ट्रा इंटरनल स्पेस में एक बड़ी बैटरी लगाई जा सकती है।

3. SIM कार्ड स्लॉट

एप्पल ने US में 2022 से iPhone 14 सीरीज के साथ फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट हटाना शुरू कर दिया था। इसलिए, अगर iPhone 17 Air देश में केवल eSIMs को सपोर्ट करता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

हालांकि, रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है कि Apple इस साल और ज्यादा देशों में SIM कार्ड स्लॉट को हटाने की योजना बना रहा है, यानि आईफोन 17 एयर वर्ल्डवाइड केवल eSIM पर निर्भर कर सकता है। आईफोन 17 एयर में डायनेमिक आइलैंड और फेस आईडी के साथ एक 6.6-इंच डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें ज्यादा हाई-एंड प्रो मॉडल्स की तुलना में थोड़े कम स्पेसिफिकेशंस दिए जाने की संभावना है।

iPhone 17 Air की भारत में कीमत

आईफोन 17 एयर सितंबर में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के साथ लॉन्च होने की अफवाह है। अब आते हैं प्राइस पर, तो आईफोन 17 एयर भारत में 90,000 रुपए के आसपास लॉन्च हो सकता है। इस लाइन में से आईफोन 17 प्लस को हटाकर एयर मॉडल इसकी जगह ले सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio के इन प्लांस के आगे बड़े-बड़ों ने टेके घुटने! हर रोज मिलता है 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, आखिरी वाले में तो फ्री Netflix भी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo