Vivo T4x का इंडिया लॉन्च आज, पहले ही बेहद सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x, इस जगह मिल रही बंपर छूट!

HIGHLIGHTS

Vivo T4x 5G को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है।

नए फोन के लॉन्च से ठीक पहले Vivo T3x 5G की कीमत में भारी कटौती देखी गई है।

विवो टी3x 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

Vivo T4x का इंडिया लॉन्च आज, पहले ही बेहद सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x, इस जगह मिल रही बंपर छूट!

विवो भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इस बार यह और भी किफायती पेशकश होने वाली है। Vivo T4x 5G को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। नए फोन के लॉन्च से ठीक पहले इसकी पिछली पिछली जनरेशन Vivo T3x 5G की कीमत में भारी कटौती देखी गई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह विवो T-सीरीज का स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। इसमें एक बड़ी FHD डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है वो भी काफी किफायती कीमत में। जनवरी में कंपनी ने हमेशा के लिए इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी थी। अब, अमेज़न पर यह और भी सस्ते दाम में उपलब्ध है।

Vivo T4x के लॉन्च से पहले Vivo T3x पर बंपर छूट

विवो का टीx मॉडल (केलेस्टियल ग्रीन) का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट Amazon पर 31% की सीधी छूट के साथ 13,150 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा पेमेंट के लिए कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर आपके 1000 रुपए और कम हो सकते हैं। इसी के साथ ग्राहक 12500 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। इस फोन को क्रिमसन ब्लिस, केलेस्टियल ग्रीन और सैफायर ब्लू शेड्स में ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें: POCO M7 बनाम POCO M7 Pro: दोनों फोन्स में क्या अंतर है, आइए इन फीचर्स को देखकर जानें

विवो टी3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

विवो टी3x 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसमें एक 67.2-इंच की फुल-HD (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 4nm प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगा हुआ है जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा ऑनबोर्ड स्टोरेज भी माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक के एक्सपेंशन को सपोर्ट करती है।

ऑप्टिक्स के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक दूसरा 2MP का सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ भी आता है। इसके अलावा विवो टी3x एक 6000mah की बड़ी बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3a) Series भारत में लॉन्च, कैमरा से लेकर बैटरी और सॉफ्टवेयर तक, ये अपग्रेड मचाने वाले हैं भौकाल, देखें टॉप फीचर्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo