कल होगी Nothing Phone 3a Pro की इंडिया में एंट्री, लेकर आ रहा iPhone 16 जैसा ये यूनिक फीचर

HIGHLIGHTS

Nothing 4 मार्च को अपनी Phone 3a सीरीज का अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कंपनी ने Phone 3a Pro के लिए एक नया बटन भी टीज़ किया है।

फोन 3a भारत में बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपए में आ सकता है।

कल होगी Nothing Phone 3a Pro की इंडिया में एंट्री, लेकर आ रहा iPhone 16 जैसा ये यूनिक फीचर

UK का स्मार्टफोन ब्रांड Nothing 4 मार्च को अपनी Phone 3a सीरीज का अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें दो स्मार्टफोन्स- Phone 3a और Phone 3a Pro शामिल होंगे। पहले वाला मॉडल Nothing Phone 2a का सीधा उत्तराधिकारी है, जबकि बाद वाला एक नया डिवाइस है जिससे मामूली कीमत पर बेहतर हार्डवेयर फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने Phone 3a Pro के लिए एक नया बटन भी टीज़ किया है, जो आईफोन के एक्शन बटन जैसा दिखता है। अब, एक नया लीक इस बटन की फंक्शनैलिटी पर और भी ज्यादा प्रकाश डालता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nothing Phone 3a Pro में ‘Essential Key’

Smartprix के माध्यम से टिपस्टर शिवम कुमार के अनुसार, नथिंग फोन 3ए प्रो में ‘एसेंशियल की’ बटन संभावित तौर पर एक “एआई-पावर्ड हब” होगा जिसे एसेंशियल स्पेस कहा जाता है और यह नथिंग के कस्टम एआई फंक्शंस को लेकर आएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एसेंशियल स्पेस ट्रैडिशनल पावर और वॉल्यूम बटन से अलग होगा, और वॉइस नोट्स, सोशल मीडिया सेव, स्क्रीनशॉट और अन्य फंक्शनैलिटीज़ को स्टोर करने के लिए दूसरी डिजिटल मेमोरी के तौर पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Best Phones Under Rs 10000: 2025 में गर्दा काट रहे ये 5 सस्ते धुरंधर फोन, Redmi-Samsung लिस्ट में शुमार

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिंगल टैप से स्क्रीनशॉट कैप्चर किया जा सकेगा, जबकि एक बार लॉंग प्रेस करने पर वॉइस नोट रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, नथिंग अपने यूजर्स को एसेंशियल स्पेस में स्टोर किए गए कॉन्टेन्ट को डबल टैप करके एक्सेस करने में सक्षम बना सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि यह key, iPhone 16 सीरीज के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह कैमरा ऐप में इंटीग्रेशन के साथ आएगी।

इसके अलावा, अपडेट के धीरे-धीरे रोलआउट होने के साथ, यह भी माना जा रहा है कि Nothing अपनी Phone 3a सीरीज में अन्य प्रमुख फीचर्स भी जोड़ेगा, जैसे फ्लिप टू रिकॉर्ड, स्मार्ट कलेक्शंस और फोकस्ड सर्च।

Nothing Phone 3a की भारत में कीमत (संभावित)

लीक्स के मुताबिक, फोन 3a भारत में बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपए में आ सकता है, जबकि ज्यादा हाई-एंड मॉडल की कीमत लगभग 25,999 रुपए रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 से लेकर iPhone 17 Pro Max तक, लॉन्च से पहले जान लें इंडिया प्राइस, स्पेक्स, डिजाइन, कैमरा और अन्य लीक्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo